ये हमार जान तोहरा में बसेला प्राण के ट्रेलर को मिला यु/ए सर्टिफिकेट
राईज इंडिया प्रोडक्शन इन असोसिएशन बिथ चौधरी सिनेविजन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म”ये हमार जान तोहरा में बसेला प्राण “के ट्रेलर को मिला यू/ए सर्टिफिकेट मिला बिना किसी कट के।सेंसर बोर्ड के टीम ने फिल्म को तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी रोमांटिक परिवारिक फिल्म भोजपुरी में बहुत दिनों के बाद देखने को मिला जो एक अच्छे बिषय पर केंद्रित किया गया है।
बरहाल इस फिल्म के बतौर निर्माता भारत भूषण कुमार जबकि पटकथा व निर्देशक अमित कुमार वर्मा,सह निर्माता मनीष कुमार और फैजुल रहमान,लेखक व संवाद पप्पू प्रीतम,संगीत छोटे बाबा ,संतोष पूरी,गीत कन्हैया प्र.श्रीवास्तव,विभाकर पांडे,मुन्ना दुबे,प्रेम सागर सिंह,विनय निर्मल,संतोष पूरी का है छायांकन शिवा चौधरी,संकलन गुर्जन्ट सिंह,नृत्य कानू मुखर्जी,कुमार प्रीतम ,एक्शन प्रदीप खड़का और प्रचारक सोनू निगम है।फिल्म के मुख्य भूमिका में प्रियंका पंडित,रितेश पांडे बृजेश त्रिपाठी,आनंद मोहन, बंदनी मिश्रा,रत्नेश वर्णवाल,प्रीती सिंह,चन्दन चौधरी,प्रमोद गुप्ता और साथ में प्रेम दुबे है।फिल्म के एक विशेष गाने पर डांसिंग क्वीन सीमा सिंह ठुमका लगाते दिखेगी।गीत संगीत से भरी इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख जल्द ही घोषणा की जायेगी।