Uncategorized

निरहुआ चलल ससुराल 2 का फर्स्ट लुक जारी ! ——————————–

निरहुआ चलल ससुराल 2 का फर्स्ट लुक जारी ! ———————————————————————- निरहुआ चलल ससुराल की अपार सफ़लता के बाद उसकी अगली कड़ी निरहुआ चलल ससुराल 2 भी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है । फिल्म का फर्स्ट लुक मुम्बई में जारी किया गया । फिल्म में इस बार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, […]
1918070_987868034595358_6894325886971991586_n
निरहुआ चलल ससुराल 2 का फर्स्ट लुक जारी ! ———————————————————————- निरहुआ चलल ससुराल की अपार सफ़लता के बाद उसकी अगली कड़ी निरहुआ चलल ससुराल 2 भी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है । फिल्म का फर्स्ट लुक मुम्बई में जारी किया गया ।
फिल्म में इस बार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, प्रकाश जैश, सुशिल सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, गोपाल राय, माया यादव, किरण यादव,अनूप अरोड़ा ने मुख्य किरदार के रूप में काम किया है ।
निरहुआ चलल ससुराल बहुत बड़ी म्यूजिकल हिट रही थी अबकी देखते हैं की ओम झा का संगीत फिल्म को किस दिशा में ले जाता है । क्योंकि अबकी बार उम्मीदें और अपेक्षाएं भी काफ़ी बड़ी हैं ।
नासीर जमाल की मुस्कान मूवीज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म निरहुआ चलल ससुराल 2 के लेखक हैं संतोष मिश्रा जबकि फिल्म का निर्देशन किया है प्रेमांशु सिंह ने ।
12729105_1570519933266784_7636032567184636728_n
फिल्म की गीतों के बोल लिखे हैं प्यारेलाल यादव ने वहीँ नृत्य निर्देशक हैं रिक्की गुप्ता, राम देवन और वेणु ! फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं सूर्य प्रकाश जबकि मारधाड़ करवाया है रमन ने , वहीँ फिल्म के संपादक होंगे जितेंद्र सिंह ( जीतू ) । फिल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी संजय भूषण पटियाला की है ।वहीँ फिल्म 6 मई को रिलीज़ की तैयारी चल रही है .
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
     09430858218
   06212252458 (office )
Email :ankitpiyush073@gmail.com
            bhojpurimedia62@gmail.com

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment