News

इंतजार खत्म 17 को बिहार में रिलीज़ होगी फिल्म ”इच्छाधारी”

इंतजार खत्म 17 को बिहार में रिलीज़ होगी फिल्म ”इच्छाधारी” ! तन्वी मल्टीमीडिया प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ”इच्छाधारी” 17 17 को बिहार में रिलीज़ होगी फिल्म ”इच्छाधारी” ! फिल्म ”इच्छाधारी” के निर्माता हैं दीपक शाह वहीँ फिल्म का निर्देशन किया है देव पाण्डेय ने जबकि फिल्म का संगीत छोटे बाबा ने दिया है ।तन्वी मल्टीमिडिया की […]

इंतजार खत्म 17 को बिहार में रिलीज़ होगी फिल्म ”इच्छाधारी” !


तन्वी मल्टीमीडिया प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ”इच्छाधारी” 17 17 को बिहार में रिलीज़ होगी फिल्म ”इच्छाधारी” ! फिल्म ”इच्छाधारी” के निर्माता हैं दीपक शाह वहीँ फिल्म का निर्देशन किया है देव पाण्डेय ने जबकि फिल्म का संगीत छोटे बाबा ने दिया है ।तन्वी मल्टीमिडिया की फिल्म ”इच्छाधारी” में यश कुमार ,रानी चटजी और प्रियंका पंडित के साथ अवधेश मिश्रा, ब्रिजेश त्रिपाठी, मनोज टाईगर, विष्णू शंकर वेलू, गौरी शंकर ,सीपी भट्ट, आशुतोष खरे,करण पांडे,राधे मिश्रा,शाहिल शेख,आदिल राज भोजपुरिया और नीलम पांडे का भी अहम किरदार है ।

फिल्म को लेकर फिल्म सभी स्टार कास्ट काफी उत्साहीत है फिल्म के परमोसन बिहार झारखण्ड में 11 जून से सभी स्टार कास्ट करंगे फिल्म में रानी चटर्जी नगीन की भुमीका में है वही यश कुमार नाग की भुमीका में है ! यानी 17 जून से भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर नाग – नगीन का जन्मों जनम का प्यार आप अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में देखिये , तो अब इंतजार की घरी खत्म अब 17 जून से आप सबके बीच आ रहा हैं

भोजपुरी के ऐक्शन किंग यश कुमार की सूपर धमाका फ़िल्म “इच्छाधारी” इस फ़िल्म में आपको सबकुछ नया और अच्छा देखने को मिलेगा आप पूरे परिवार के साथ इस फ़िल्म को एक बार ज़रूर देखें ! फ़िलहाल आज कल यश कुमार देवरिया में डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव की भोजपुरी फिल्म एक्शन राजा के शूटींग में बिजी है !

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment