नयी दिशा परिवार का 30वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित
पटना, 05 जनवरी जन चेतना एवं जन शिक्षा पर केन्द्रित स्वयंसेवी संस्था ‘ नयी दिशा परिवार’ का 30 वां स्थापना दिवस समारोह सह पटना साहिब कला महोत्सव 2026 आज सोमवार को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, कदमकुंआ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर यादव, विशिष्ठ अतिथि विधायक श्याम रजक, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, पूर्व कुलपति के.सी.सिन्हा,चिकित्सक दिवाकर तेजस्वी, समाजसेवी राजेश बल्लभ उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने की। सभी आंगंतुक अतिथियों को संस्था के सचिव राजेश राज ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण में सामाजिक सांस्कृतिक- संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि सम्मान मिलने पर अच्छा काम करने की प्रेरणा और उर्जा मिलती है। श्याम रजक ने कहा कि किसी भी संस्था का 30 वर्षों तक लगातार सक्रिय रहकर कार्यरत रहना महत्वपूर्ण होता है।
इस अवसर पर अनिल सुलभ ने कहा कि कला और साहित्य मानव-जाति को ईश्वर द्वारा प्रदत्त वे उपहार हैं, जिससे मानव जाति आदिकाल से जीवन की ऊर्जा और पूर्णता पाती रही है। जीवन के थकान देने वाले संघर्षों से पीड़ित मन को कला और साहित्य ही शांति और ऊर्जा देते हैं। इसलिए इनका मानव जीवन में विशेष स्थान हैं। इस मौके पर सीता साहू, रेशमी चंद्रवंशी, राजेश वल्लभ, के.सी सिन्हा और दिवाकर तेजस्वी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 23 महानुभावों सम्मान पत्र, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।पटना साहिब शिक्षा सम्मान -2026 सम्मान से मनोज कुमार ( शिक्षक ,पी.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ,बिक्रम )कुमार पंकज सिन्हा ( निदेशक बर्ड्स पैराडाइस स्कूल, पटना, विभीषण कुमार ( आदर्श बिहार शिक्षा फाउंडेशन,मधेपुरा ) सोनम कुमारी ,साक्षी कुमारी स्नेह कुमारी ,आरुशी कुमारी,सगुन कुमारी,सरगम कुमारी,पटना साहिब सेवा सम्मान -2026से शैल सिंह (समाज सेविका ), राकेश कुमार (समाज सेवी),लवली कुमारी ( सचिव डेवलोपमेंट ऑफ़ रूरल इसुस ),प्रेम कुमार, धीरेन्द्र गुप्ता, पटना साहिब कला सम्मान -2026 से हिमाद्रि शर्मा (परी) गायिका ,गुवाहाटी (आसाम), गोपाल कुशवाहा,राजा बाबु (लोक गायक सिम्मी माला ( शस्त्रीय संगीतगायिका ),पटना साहिब चिकित्सा सम्मान -2026 से डॉ श्याम बाबु (उरोलोजिस्ट) और डॉ कौशल कुमार (डेंटिस्ट),बिहार गौरव सम्मान -2026 से रंजन कुमार रॉय (प्रेसिडेंट, बक्सर वारियर ),बिहार विशिष्ट शिक्षा सम्मान -2026 से डॉ पुरुषोत्तम नारायण मिश्रा (शिक्षाविद) और माँ देवपति मेमोरियल अवार्ड 2026 से सीता साहू (मेयर पटना) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेश राज का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।संस्था के मुख्य संरक्षक राजेश बल्लभ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

















