BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 फ़िल्म ‘ये वादा रहा’ से है काफी उम्मीदें : जय यादव ——————————————————— निर्देशक सुजीत शर्मा (मुन्ना) की भोजपुरी फ़िल्म ‘ये वादा रहा’ को लेकर फिल्म के लीड हीरो जय यादव काफी उत्साहित हैं। वे कहते हैं कि फिल्म की कहानी काफी अच्छी और मजबूत है। यह फ़िल्म प्रेम के रूहानी […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
फ़िल्म ‘ये वादा रहा’ से है काफी उम्मीदें : जय यादव
—————————— —————————
निर्देशक सुजीत शर्मा (मुन्ना) की भोजपुरी फ़िल्म ‘ये वादा रहा’ को लेकर फिल्म के लीड हीरो जय यादव काफी उत्साहित हैं। वे कहते हैं कि फिल्म की कहानी काफी अच्छी और मजबूत है। यह फ़िल्म प्रेम के रूहानी एहसास पर आधारित है। ऐसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा की विविधताओं को दिखाती है। मैंने जब इसकी पटकथा सुनी तो हां किये बिना नहीं रह सका। खास कर सुजीत शर्मा की फिल्म में काम करने को लेकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं। फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने खूब मस्ती की और बहुत कुछ सीखने को भी मिला।
फिल्म के निर्देशक सुजीत शर्मा ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले फ़िल्म की शूटिंग इलाहाबाद में समाप्त हुई है। फिलहाल हम फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में जोर शोर से लगे हैं मुंबई में । जल्द ही हम इस फिल्म फिल्म का ट्रेलर लॉन्च की भी घोषणा करेंगे और फ़िल्म रिलीज की तारीख भी बताएंगे। अभी बस इतना कहना है कि ‘ये वादा रहा’ पूरी तरह से रोमांटिक कमर्शियल फ़िल्म है, जिसके गाने और डायलॉग्स लोगों के खूब पसंद आने वाले हैं। फ़िल्म के सह. निर्माता -प्रमोद मिश्रा, राजेश देवरा, कविता जायसवाल और निहारिका पवार हैं, जिनके लिए भी यह फ़िल्म काफी महत्वपूर्ण है।
बता दें कि इस फ़िल्म का निर्माण जय यादव फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म ‘ये वादा रहा’ भोजपुरी की रोमांटिक फिल्मों में सबसे अलग और नई फिल्म होने वाली है। यही वजह है कि फ़िल्म के निर्देशक सुजीत शर्मा से लेकर पूरी कास्ट एक्साइटेड नज़र आती है। फ़िल्म को दिसंबर की सर्दियों में रिलीज होने की संभावना है। फ़िल्म ‘ये वादा रहा’ में मुख्य भूमिका में जय यादव, अमृता पांडेय, शिवा, युगांत पांडेय, निशा गोयल, अनूप अरोरा, श्रद्धा नवल, उमेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र झा, बबलू खान, धनंजय सिंह राज मिश्च, व हीरा यादव है। फ़िल्म के पी.आर.ओ. संजय भूषण पटियाला हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग इलाहाबाद के संगम स्थल, हनुमान मंदिर, नैनी, बसवार, रामपुर जैसे मनोरम जगहों पर किया गया है।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730