News

बिहार के हाजीपुर में हुए रेल हादसा को लेकर खलनायक जय सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया। जांच की मांग

बिहार के हाजीपुर में हुए रेल हादसा को लेकर खलनायक जय सिंह ने गहरा  दुःख व्यक्त किया।     जांच की मांग भोजपुरी फिल्मों के जाने माने खलनायक जय सिंह ने आज सुबह में बिहार के वैशाली जिले में दिल्ली  की ओर जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के  हादसे की ख़बर सुनकर काफी दुःख व्यक्त किया […]

बिहार के हाजीपुर में हुए रेल हादसा को लेकर खलनायक जय सिंह ने गहरा  दुःख व्यक्त किया।     जांच की मांग

भोजपुरी फिल्मों के जाने माने खलनायक जय सिंह ने आज सुबह में बिहार के वैशाली जिले में दिल्ली  की ओर जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के  हादसे की ख़बर सुनकर काफी दुःख व्यक्त किया हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में क़रीब 7 लोगों की मौत होगई है ,जबकि पचास से अधिक लोग घायल है जिसका ईलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में  किया जारहा है ,अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही।

इस दुःख भरी  खबर सुनकर उन्होंने रेल मंत्री से अपील किया कि है वो घायलो को अच्छे से अच्छे इलाज किया जाये और मृतकों को  ज्यादा से ज़्यादा मुआवजा दिया जाए।उन्होंने सरकार से यह भी अपील किया कि ,रेल भारत का सबसे बड़ा यातायात का नेटवर्क हैं।जय सिंह ने कहा कि रेल की दुर्घटना मात्र हादसा है या षड्यंत्र इसकी भी जांच होनी चाहिए ।वहां पटरी कैसे टूटी थी इसकी जांच जरूरी है।उन्होंने आगे कहा कि  सरकार इसके हर पहलुओं पर ध्यान दें।ताकि यात्री सुरक्षित यात्रा कर सके।