कनक पांडेय का जलवा दिखा दुबई में
भोजपुरी सिने जगत में मुकम्मल स्थान बना चुकी सिनेतारिका कनक पांडेय ने हाल ही में दुबई में अपनी मोहनी अदा का जलवा बिखेरा है। पूर्वांचल परवाशी मिलन समारोह के शो के मंच पर कनक के मोहक नृत्य देखकर हर किसी ने खूब तारीफ किया है। इस शो में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, विकास सिंह बिरप्पन सहित बहुत से भोजपुरी के दिग्गज मौजूद थे। कनक के लिए यह शो काफी यादगार रहा है। इस शो के ऑर्गनाइज़र कुमार प्रणव व आयोजक शैलेश पांडेय थे। शो के बाद कनक ने दुबई की खूबसूरती का भी अवलोकन किया और दुबई की सैर का आनंद भी उठाया।
गौरतलब है कि कनक पांडेय सिनेमा के रुपहले परदे के अलावा स्टेज शो में भी अपने हुश्न का जादू चलाती रहती हैं। जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की पहली भोजपुरी वेब सीरीज हीरो वर्दीवाला में भी कनक के हॉट अवतार की भी काफी तारीफ हुई है। उन्होंने मेगास्टार रवि किशन के साथ निर्माता अनिल काबरा और निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म चैंपियन की शूटिंग पूरी की हैं। जिसमें कनक की भूमिका काफ़ी चुनौतिपूर्ण है। आपको बता दें की कनक सोशल मीडिया पर भी काफ़ी ऐक्टिव हैं और भोजपुरी की नई अभिनेत्रियों की तुलना में उनके फ़ालोअर की संख्या काफ़ी अधिक है।
















