Entertainment News Popular

राग रागिनी कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरा मंच परिवेश सफलतापूर्वक सम्पन्न 

राग रागिनी कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरा मंच परिवेश सफलतापूर्वक सम्पन्न 
राग रागिनी कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरा मंच परिवेश सफलतापूर्वक सम्पन्न 
राग रागिनी कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरा मंच परिवेश सफलतापूर्वक सम्पन्न 
——————————————————————————————

4जून 2019 –  मुंबई माटुंगा स्थित मैसूर ऑडिटोरियम में राग रागिनी कला फाउंडेशन का तीसरा मंच परिवेश सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान फाउंडेशन के आठ बच्चों ने पारम्परिक कथक नृत्य शैली में मंच परिवेश किया। इसका थीम था “पारंपरिक प्रवाह”, जिसकी प्रस्तुति बेहद मनमोहक और सराहनीय हुई। वहीं, मंच परिवेश के दौरान कई लोगों को सम्मानित भी किया गया।
गौरतलब है कि कथक में बी.ए. कर रही छात्राएँ आस्था शाह, दिशा परमार, स्वरा भांडसोडे, प्रियंका सिंह, संगिनी दाते, राशि रानानावरे, क्षितिजा शेट्टी, लिशा नायक ने कथक के पढ़न्त के साथ बहुत ही आकर्षक शैली में लय-ताल और भाव प्रस्तुत किए। आत्मविश्वास से भरी इनकी नृत्य की प्रस्तुति ने ऑडिटोरियम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। तो सोने पर सुहागा इनकी गुरु रागिनी मिश्रा जी की प्रस्तुति रही, जिन्होंने कल बनारस घराने की नृत्य शैली को प्रस्तुत किया।
बताते चलें कि एक घराने से दूसरे घराने की शैली को अपनाना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन रागिनी मिश्रा ने बेहद उम्दा तरीके से बेजोड़ नृत्य की छटा बिखेरी, जिससे पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। नृत्य के दौरान उन्होंने एक अच्छी ऊर्जा और अभिनय को इस्तमाल किया। इसके अलावा गुरु रागिनी मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा का भी नृत्य सचमुच मन्त्रमुग्ध करने वाला था।  सही रियाज़ और मेहनत से सही प्रस्तुति को सबों ने सराहा।
पारम्परिक कथक और शिव तांडव साक्षी मिश्रा ने प्रस्तुत किया और अपने गुरु अखिलेश चतुर्वेदी से सराहना भी हासिल की। इस कार्यक्रम में संगतकार तबले पर सिद्धेश कामत, गायन साधना झा, हारमोनियम सिद्धेश गौरव, पढ़न्त साक्षी मिश्रा और सारंगी फरहान खान ने किया।
मुख्य अतिथि गुरू अखिलेश चतुर्वेदी, तन्मय मिश्रा, रवि मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, एसएम राणा और चेतन सरिया  थे। सभी ने अपनी अपनी कला की हाज़री राग रागिनी कला फाउंडेशन के मंच पर दी और बच्चों को आशीर्वाद दिया और प्रोत्साहन भी।