इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों के लिये ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की
पटना 12 नवंबर इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने अपने इनर व्हील स्कूल में आई.एस.ओ. श्रुति राम के द्वारा वहाँ के बच्चो के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय पर्यावरण से संबंधित था ! इसमें सभी वर्ग के बच्चो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया !प्रथम स्थान राजीव, दूसरा स्थान ख़ुशी एवं तीसरा स्थान राजकुमार को मिला एवं अन्य बच्चो को भी पुरस्कार दे कर उत्साहित किया गया साथ ही बच्चो के बीच ड्राई स्नैक्स बाँटा गया ।डॉ. माला सिंह के द्वारा बच्चो को डेंगू कि होमियोपैथी की दवा भी दी गई ! प्रेसिडेंट संध्या सरकार ने कहा की हमलोग इसी तरह समय – समय पर बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता करवाते रहेगे साथ ही स्कूल कि देखभाल भी करते रहेगे !
स्कूल की शिक्षिकाऐं शदनाम परवीन, रिंकी कुमारी ,कुमकुम कुमारी ,एकता ,भावना के अलावा क्लब की संगीता वर्मा, कस्तूरी घोषाल, रजनी, कविता, अंजू गुप्ता, दिव्या शर्मा, संगीता प्रसाद, कंचन, एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !