सलमान खान बॉलीवुड के दबंग एक्टर हैं। भले ही उनके सामने कोई ना बोलता हो, लेकिन बातों-बातों में गुस्साई अनुष्का शर्मा ने उन्हें जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।
सलमान को बॉलीवुड में सबसे उलझने के लिए जाना जाता है। शाहरुख, विवेक ओबरॉय और ऐश्वर्या तक वो उलझ चुके हैं। फिल्म दबंग के आने के बाद तो उनका नाम ही दबंग खान पड़ गया है। सलमान को अनुष्का से उलझना भारी पड़ गया।
सलमान खान इन दिनों सुल्तान की शूटिंग
कर रहे हैं। सलमान फिल्म पर काफी समय से मेहनत कर रहे हैं। फिल्म की हीरोइन अनुष्का ने पिछले महीने ही फिल्म में एंट्री मारी है। उनके आते ही सेट पर ये सब हो गया।
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के अनुसार, सुल्तान में सलमान और अनुष्का दोनों ही बॉक्सर के रोल में हैं। फिल्म में एक सीन के दौरान दोनों को झगड़ते हुए दिखाया गया है, जिसमें अनुष्का सलमान को गुस्सा कर थप्प्ड़ जड़ देती हैं।
जी हां, सलमान को थप्पड़ जरूर पड़ा पड़ा है, लेकिन ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है।
सलमान खान काफी समय से सुल्तान के लिए मेहनत कर रहे हैं। वो हरियाणा के बॉक्सर सुल्तान की भूमिका में फिल्म में दिखेंगे।
अनुष्का शर्मा सुल्तान में अपने लुक को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वो लगातार ट्विटर पर फिल्म के सेट से अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
‘सुल्तान’ आने इस साल में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म का निर्माण यशराज बैनर के तले हो रहा है।