Entertainment News

गायिकी में धूम मचा रहे Vineet Tiwari के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता

गायिकी में धूम मचा रहे विनीत तिवारी के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता
गायिकी में धूम मचा रहे विनीत तिवारी के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता

गायिकी में धूम मचा रहे विनीत तिवारी के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता

टीवी चैनल महुआ प्लस के रियलिटी शो शूरवीर से चर्चा में आये सिंगर विनीत तिवारी इन दिनों एक से बढ़कर एक हिट गाने गाकर श्रोताओं का मन मोह रहे हैं। उनके कई गाने इन दिनों यूट्यूब पर काफी धूम मचा रहे हैं। विगत 16 अगस्त को जब उनका जन्मदिवस आया तो उनके फैंस, चाहने वाले, शुभचिंतक, ईष्टमित्र व सगे संबंधियों का फोन पर कॉल व मैसेज करके बधाई व शुभकामनाएं देते रहे। इतना ही नहीं दिन-रात बधाईयों का तांता सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर भी लगा रहा, उनके फोटो पोस्ट करके बहुत से लोगों व गणमान्य जनों ने जन्मदिन की बधाइयां शुभकामनाएं देते रहे। उनके जन्मदिन को यादगार बनाते हुए मार्स एंटरटेनमेंट के ऑफिस में केक काटकर धूमधाम से बर्थडे मनाया गया। उनका जन्मदिन सोशल मीडिया में किसी उत्सव की तरह लग रहा था। अपने जन्मदिन पर भरपूर प्यार आशीर्वाद पाकर विनीत तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए तहेदिल से धन्यवाद दिया।


गौरतलब है कि बचपन से ही गायकी में वाहवाही बटोर रहे विनीत तिवारी तब से लेकर अब तक उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। यूट्यूब पर रिलीज हुआ गाना खेले में पब्जी जार देलु सब्जी काफी लोकप्रिय हुआ है। जिसे जुपिटर इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। इस गाने में विनय तिवारी के स्वर में स्वर गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलाया है। गीत टुनटुन यादव ने लिखा है, जबकि संगीत दिया है प्रियांशु सिंह ने। इसके अलावा अभी हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ गाना आवा पापा आवा यूट्यूब पर काफी धूम मचा रहा है। विनीत तिवारी और अंतरा सिंह प्रियंका के जुगलबंदी में यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है और विनय तिवारी को भरपूर प्यार आशीर्वाद मिल रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने को लिखा है मोनू सिंह ने और संगीत दिया है रौशन सिंह ने। रिकॉर्डिस्ट सोनू सरगम हैं। इसके अलावा विनीत तिवारी का गाया हुआ गाना लभर के देवता मान ल आदि बहुत से गाने श्रोताओं ने पसंद किये हैं। आने वाले दिनों में विनीत तिवारी के मधुर स्वर में एक से बढ़कर एक मधुर व कर्णप्रिय गाने सुनने को मिलेंगे। विनीत तिवारी का कहना है कि जिस तरह से सभी गायक गायिकाओं को आप सभी श्रोता रूपी भगवान ने अपना प्यार आशीर्वाद दिया है, उसी तरह से मुझ पर भी आप सब अपना प्यार आशीर्वाद देते रहिए। आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद, आप सबसे प्यार और आशीर्वाद की कामना करता हूं।