Entertainment News

Arvind Akela Kallu की SAIYAN HAMAR KALAKAR BAA के ट्रेलर ने किया 1 दिन में 2 मिलियन व्यूज पार

अरविन्द अकेला कल्लू की सइयां हमार कलाकार बा के ट्रेलर ने किया 1 दिन में 2 मिलियन व्यूज पार
अरविन्द अकेला कल्लू की सइयां हमार कलाकार बा के ट्रेलर ने किया 1 दिन में 2 मिलियन व्यूज पार

अरविन्द अकेला कल्लू की सइयां हमार कलाकार बा के ट्रेलर ने किया 1 दिन में 2 मिलियन व्यूज पार

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर भोजपुरी फिल्म सइयां हमार कलाकार बा के ट्रेलर की धूम मची हुई है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया इस फिल्म के ट्रेलर को मात्र एक ही दिन में 2 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर गया है। भोजपुरी सिनेमा के बदलाव की दिशा में नया इतिहास रचने जा रही पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा के निर्देशन में बनी व फिल्म निर्माता रमेश पांडेय द्वारा भोजपुरी फिल्म कलाकार निर्मित की गई है। इस फिल्म में पिता-पुत्र के मार्मिक कथानक को सेल्युलाईट के रुपहले परदे पर उतारा गया है। केंद्रीय भूमिका में सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू एक कलाकार की भूमिका में हैं, जोकि संवेदनशीलता से भरपूर है और पिता की भूमिका में हरफनमौला अभिनेता अवधेश मिश्रा हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने से यह पता चलता है कि यह फिल्म वाकई भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा बदलने में अग्रसर साबित होगी। फिल्म का गीत संगीत पारिवारिक व काफी मधुर है। फिल्म का फिल्मांकन बहुत ही उम्दा पैमाने पर किया गया है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शक एक साथ  बैठ कर देख सकते हैं।


उल्लेखनीय है कि राम सिया फिल्म्स & वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अभिनीत भोजपुरी फिल्म सइयां हमार कलाकार बा का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे काफी रिस्पांस मिल रहा है। फिल्मी गलियारों में भी फिल्म के ट्रेलर की खूब प्रशंसा की जा रही है। भोजपुरी से फूहड़ता, अश्लीलता से कोसों दूर बनी यह फिल्म पूरे घर और परिवार के साथ बैठकर देखने लायक यह फ़िल्म बनाई गई है, ताकि परिवार सभी सदस्यों के साथ फिल्म देखने में कोई हिचक ना हो। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद, संत कबीरनगर के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की गई है।

इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर की गई है। केंद्रीय भूमिका में युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू हैं। उनका किरदार एक नयापन लिये हुए है, जो एक सच्चे कलाकार के संघर्ष की व्यथा को व्यक्त करता है। उनके साथ टीवी स्टार राघव पांडेय इस फिल्म कलाकार में अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म से राघव की पुनर्वापसी है भोजपुरिया रुपहले परदे पर। फिल्म सइयां हमार कलाकार बा के निर्माता रमेश पांडेय हैं। निर्देशक पराग पाटिल हैं। कथा धर्मेन्द्र सिंह, पटकथा व संवाद सकील नियाजी ने लिखा है। गीतकार आजाद सिंह, श्याम देहाती, संगीतकार श्याम आजाद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह हुंदल, नृत्य कानू मुखर्जी, मयंक श्रीवास्तव एफ.ए. खान, मारधाड़ प्रदीप खड़का, पोस्ट प्रोडक्शन अभिषेक श्रीवास्तव (रिफ्लेक्शन स्टूडियो), संकलन संतोष हरवाने, डीआई कॉलरिस्ट रोहित, कास्ट्यूम बादशाह खान का है। प्रोडक्शन हेड असलम खान “कोम्बो”, धीरज श्रीवास्तव हैं। कला राज किशोर विश्वकर्मा का है। फ़िल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, अरुणा गिरी, राघव पांडेय, प्रीति सिंह, अवधेश मिश्रा, सोनालिका प्रसाद, अनिता रावत, सुबोध सेठ, राघवेन्द्र पांडेय, साहबलाल लालधारी, शालू सिंह, सनाया सिंघानिया, राकेश गौड़ आदि हैं। 

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment