बांध के दुपट्टा में दिल ले गईल का भव्य मुहूर्त बलिया में संपन्न
त्रिपुर सुंदरी फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म बांध के दुपट्टा में दिल ले गईल का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश के बलिया में धूमधाम से किया गया। इस शुभ अवसर पर फ़िल्म से जुड़े हुए सम्मानित व्यक्तियों सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं और फिल्म के सफल होने की कामना भी किया। फिल्म के निर्माता, निर्देशक व लेखक समीर सिंह हैं। जोकि एक अनुभवी एवं सुलझे हुए फिल्म मेकर हैं।
उन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद लिखा है। इस फिल्म का तानाबाना हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बुना गया है। केंद्रीय भूमिका में राऊडी हीरो प्रेम सिंह हैं। उनका किरदार इस फिल्म में काफी अलग हैं, जोकि दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाला है। फिल्म की नायिका क्रश गर्ल श्रुति राव हैं। नायक-नायिका की युगलबंदी सिनेप्रेमियों को खूब भायेगी। फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों की भी अदायगी दर्शकों का मन मोह लेगी।
यह फिल्म राजश्री की फिल्मों नदिया के पार, हम आपके हैं कौन, विवाह की तरह ही पारिवारिक रिश्तों को आत्मसात किये हुए निर्मित की जा रही है, जोकि आज के दौर की भोजपुरी फिल्मों से एकदम अलग होगी। यह फिल्म देखने के बाद दर्शकों को राजश्री की फिल्मों की याद ताजा हो जायेगी। फिल्म का गीत संगीत भी बहुत ही मधुर बनाया जा रहा है, जोकि फिल्म की कहानी से जुड़ा हुआ है। कुल आठ गीत होंगे, जोकि अलग-अलग फ्लेवर के होंगे।
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने में बलिया के रमणीय व मनोरम स्थलों पर एक ही शेड्यूल में पूरी की जाएगी। फिल्म बांध के दुपट्टा में दिल ले गईल के संगीतकार छोटे बाबा हैं। डीओपी दयाशंकर सिंह, डांस मास्टर विकास सिंह हैं। मुख्य भूमिका में प्रेम सिंह, श्रुति राव, अनूप अरोरा, आर के गोस्वामी, साहेब लालधारी,समीर सिंह, विवेक मासूम आदि हैं।
п»їbest mexican online pharmacies: Mexican Pharmacy Online – medicine in mexico pharmacies
india pharmacy mail order https://indiaph24.store/# world pharmacy india
reputable indian pharmacies