First Look Entertainment News

मकरसंक्रांति पर Rajpal Yadav की Safaibaaz का Firstlook लांच

मकरसंक्रांति पर Rajpal Yadav की Safaibaaz का Firstlook लांच
मकरसंक्रांति पर Rajpal Yadav की Safaibaaz का Firstlook लांच

मकरसंक्रांति पर राजपाल यादव की सफाईबाज का फर्स्ट लुक लांच

मकरसंक्रांति के सुअवसर पर अवनीता आर्ट्स के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म सफाई बाज़ के पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी किया गया।
यह फिल्म समाज में घटी हुई सत्य घटनाओ से प्रेरित है। हमारे देश में हर वर्ष हमारे ही फैलाई गयी गन्दगी की सफाई करते हुए जाने कितने सफाईबाजों की गटर में मौत हो जाती है और इस दुर्घटना को मामूली सी एक गलती मान कर भुला दिया जाता है।
फिल्म ‘सफाईबाज़’ एक प्रयास है उन ज़िंदगियों को सम्मान और पहचान दिलाने की जो मानव समाज द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करने के लिए गटर मे उतर तो गए पर कभी वापिस नहीं आए। साथ ही साथ यह एक प्रयास है समाज के उन सच्चे नायको को श्रद्धांजलि देने का जिन्होंने इस समाज को स्वच्छ और बेहतर बनाने के लिए शहादत तो दी पर कभी शहीद का दर्जा नहीं मिला। फिल्म के मुख्य कलाकार राजपाल यादव, ओमकार दास मानिकपुरी ‘नत्था’, जॉनी लीवर, उपासना सिंह, अनुपम श्याम ओझा, समर्थ चतुर्वेदी, मनप्रीत कौर, आशीष अवाना, मनोज पंडित और सविता गोयल है।
फिल्म के लेखक व निर्देशक डॉ अवनीश सिंह, क्रिएटिव डायरेक्टर अजीत चौबे, संगीतकार स्वरुप होनप एवं डॉ नीता सिंह और गीतकार पंडित किरण मिश्रा है।