News

IWC Patna Vanshre का पहला District Chairman visit संपन्न

आईडब्ल्यूसी पटना वनश्री का पहला डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजीट संपन्न
आईडब्ल्यूसी पटना वनश्री का पहला डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजीट संपन्न

आईडब्ल्यूसी पटना वनश्री का पहला डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजीट संपन्न

पटना, आईडब्ल्यूसी पटना वनश्री का पहला डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजीट यो चाइना पटना में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 325 की मंडलाध्यझ, ए सी मेम्बर सरिता प्रसाद, सीजीआर संगीता वर्मा, आइपीपी संध्या सरकार शामिल थी। यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में
ही क्लब आईडब्लयूसी पटना वनश्री की ओर से एक दिव्यांग महिला को ट्राईसाईकिल दिया गया।शीला रंजन जी ने क्लब के द्वारा किए गये सभी कार्यों की बहुत ही सराहना कीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ गणेश वंदना से की गई।

क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । सचिव जयंती झा ने अभी तक के किए सभी कार्यों को दर्शाया। कोषाध्यक्ष नीतू सिंह ने खर्चे का ब्योरा दिया। संपादिका शिप्रा सिंह ने बताया की हम किस प्रकार समाज से जुड़कर उन सभी गोल को पुरा करते हैं जो क्लब को डिस्ट्रिक्ट तथा एशोशीयेशन से आता है। मास्टर ऑफ़ सेरेमनी इग्ज़ेक्युटिव मेम्बर श्वेता चौधरी ने पूरे कार्यक्रम को बखूबी से एक सूत्र में बांधे रखा। प्रियंका ने बायोड़ाटा पढ़ा।क्लब में एक नई सदस्या को जोड़ा गया। कार्यक्रम का समापन इग्ज़ेक्युटिव मेम्बर माला सिंह ने वोट ऑफ़ थैंक्स के साथ किया।इसके अलावा प्रीति सिंह,प्रियंका सिंह, विनीता आदि क्लब की सदस्याएँ भी मौजूद थीं।