भोजपुरी सिनेमा की ढेर सारी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं निधि झा अब मराठी चित्रपट पर अपनी अदाओं का जादू चलाएंगी। जी हां, निधि झा फ़िल्म शातिर के द्वारा मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। वह अपनी फर्स्ट मराठी फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। निधि झा की एक तस्वीर हमारे हाथ लगी है जिसमे वह शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। उनके हाथ मे फ़िल्म शातिर का क्लेप बोर्ड है।
निधि झा ने बताया कि मै अपनी पहली मराठी फ़िल्म शातिर को लेकर हद से ज्यादा एक्साइटेड हूँ। इस फ़िल्म की कहानी काफी डिफेरेंट है और मेरा किरदार बेहद चैलेंजिंग है। मराठी सिनेमा में बेहद अच्छी कहानियां पेश की जाती हैं और मैं इस इंडस्ट्री से जुड़कर खुद को काफी भग्यशाली महसूस कर रही हूं।
मराठी फिल्म शातिर की निर्माता रेशमा वायकर और निर्देशक सुनील वायकर हैं। डीओपी सिद्धार्थ सिंह हैं। wot स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिल्म में निधि झा के अलावा मीर सरवर, योगेश सोमन, रमेश परदेसी, अनिल नागरकर, अमोल चोगले और रेशमा वायकर ने मुख्य किरदार निभाया है।
farmacia online: Cialis generico farmacia – farmacia online
india online pharmacy Online medication home delivery indian pharmacies safe