Entertainment News

Ankush Raja के साथ Dubai में थिरकी Shweta Mahara, धांसू Video Song ‘Boyfriend Badalat Rahi’ हुआ रिलीज

अंकुश राजा के साथ दुबई में थिरकी श्वेता महारा, धांसू Video Song 'बॉयफ्रेंड बदलत रही' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज
अंकुश राजा के साथ दुबई में थिरकी श्वेता महारा, धांसू Video Song 'बॉयफ्रेंड बदलत रही' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

अंकुश राजा के साथ दुबई में थिरकी श्वेता महारा, धांसू Video Song ‘बॉयफ्रेंड बदलत रही’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

भोजपुरी इंडस्ट्री के यंग और मोस्ट पॉपुलर सिंगर एक्टर अंकुश राजा और शिल्पी राज की जोड़ी इन दिनों एक के बाद एक सुपरहिट गाने दे रही है। जब भी यह जोड़ी साथ में आती है तो गर्दा मचा जाती है। अब अंकुश राजा और शिल्पी राज के गाए सांग ‘बॉयफ्रेंड बदलत रही’ Boyfriend Badalat Rah में भोजपुरी इंडस्ट्री की क्यूट बेबी श्वेता महारा परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। जिसमें श्वेता महारा की कातिलाना अदा और अंकुश राजा की गायकी व अदायगी दोनों ही गजब का कमाल कर रही है। दुबई की शानदार लोकेशन्स पे फिल्माया गया ये सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। गाने को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और ये वायरल हो गया है।

लिंकः https://youtu.be/EfM5LBZ_nLc

निर्माता रत्नाकर कुमार निर्मित जबरदस्त गाना ‘बॉयफ्रेंड बदलत रही” में जहां अंकुश राजा का स्टाइल नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ श्वेता महारा का दिलकश अंदाज देखने लायक है। दोनों की केमेस्ट्री सांग में खूब जँच रही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि श्वेता महारा ने आते ही भोजपुरिया दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। इस गाने में दोनों का गजब डांस, दुबई की अद्भुत लोकेशन और बेमिसाल चमचमाती गाड़ियां हैं।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘बॉयफ्रेंड बदलत रही” के निर्माता रत्नाकर कुमार है। सांग को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है। गाने के लेखक बोस रामपुरी, संगीत आर्या शर्मा, डायरेक्टर भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जयसवाल, एडिटर मीत जी, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.