News Entertainment

फिल्म ‘तेरा मेरा साथ रहे’ में अपनी दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया रवि त्रिपाठी ने

Ravi Tripathi shows his strong acting in the film 'Tera Mera Saath Rahe'
Ravi Tripathi shows his strong acting in the film 'Tera Mera Saath Rahe'

फिल्म ‘तेरा मेरा साथ रहे’ में अपनी दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया रवि त्रिपाठी ने

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक और नॉन – सिंगर ने अपनी धाकड़ एंट्री कर ली है . इस एक्टर का नाम है रवि त्रिपाठी जो मूलतः प्रयागराज से है और मुंबई के एक चर्चित बिज़नेसमेन भी है . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रवि त्रिपाठी ने अब तक तीन फिल्मे कर ली है जिनमे से पहली फिल्म ‘लव कनेक्शन’ दूसरी फिल्म ‘मोहे सावरिया’ और तीसरी फिल्म ‘ तेरा मेरा साथ रहे’ है . इन तीनो फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और जल्द यह फिल्मे सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

बात करे रवि त्रिपाठी के दिल के करीब फिल्म ‘तेरा मेरा साथ रहे’ की तो यह फिल्म उन्हें काफी पसंद है और इस फिल्म के लिए वे काफी उत्त्साहित है . नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की निर्मात्री नेहाश्री और निर्देशक रितेश ठाकुर है . फिल्म में रवि त्रिपाठी के साथ तीन एक्ट्रेस है जिनमे श्रुति राव, नेहाश्री और संजुक्ता राय है .

अपनी फिल्म ‘तेरा मेरा साथ रहे’ को लेकर रवि त्रिपाठी बताते है ‘यह फिल्म बेहद ही खूबसूरत फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा, यही नहीं मैं इसकी शूटिंग को काफी एन्जॉय भी किया, रितेश ठाकुर जी के बारे में मैंने बहुत सुना था और उनके साथ काम करने के लिए कई दिनों से मौका ढूंढ रहा था, और जब मुझे इस प्रोडक्शन हाउस और रितेश ठाकुर के डायरेक्शन में काम करने का मौका मिला तो मैं बहुत खुश हुआ और मैंने बहुत ही मेहनत और लगन से अपनी इस फिल्म को पूरा किया. फिल्म में मेरे साथ तीन एक्ट्रेस है . मेरी पहली फिल्म में एक हीरोइन थी, दूसरी में दो और तीसरी में तीन हीरोइन मिली है. ऐसा शायद ही अब तक किसी के साथ हुआ होगा लेकिन मैं अपने आप को लकी मानता हूँ की मेरे डायरेक्टर ने मुझपर भरोसा जताया और मुझे इतना अहम किरदार निभाने का मौका दिया.”

एक्टर रवि त्रिपाठी के परिवार में कोई भी सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ नहीं है लेकिन रवि त्रिपाठी अपने सपने को पूरा करने के लिए इंडस्ट्री में आये . भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्मो को अक्सर देखते है.