News Entertainment

राज यादव, चाँदनी सिंह, तनु श्री की फ़िल्म ‘हमको तुमसे प्यार है’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Trailer of Raj Yadav, Chandni Singh, Tanu Shree's Humko Tumse Pyar Hai released by Worldwide Records
Trailer of Raj Yadav, Chandni Singh, Tanu Shree's Humko Tumse Pyar Hai released by Worldwide Records

राज यादव, चाँदनी सिंह, तनु श्री की फ़िल्म ‘हमको तुमसे प्यार है’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में, गाने और ट्रेलर रिलीज होते रहते हैं। जिससे ऑडियंस का मनोरंजन होता रहता है। ऐसे में फ़िल्म स्टार राज यादव, ऐक्ट्रेस चाँदनी सिंह, तनु श्री स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हमको तुमसे प्यार है’ का ट्रेलर सिनेप्रेमियों के बीच आ गया है, फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 3 मिनट 6 सेकंड का उन ट्रेलर बहुत ही बेहतरीन दिख रहा है।
प्यार, रोमांस, रोमांच, हास्य विनोद से भरपूर इस ट्रेलर में फिल्म की रोमांचक झलक देखने को मिल रहा है। इसमें राज यादव और चाँदनी सिंह तथा रितेश राव और तनु श्री के बीच बेपनाह प्यार दिखाया गया है। लेकिन ट्विस्ट भी है मिलने और बिछड़ने का, प्यार में पागल होने का। इसमें हरफनमौला एक्टर मनोज टाइगर को किन्नर के रोल में दिखाया गया है। फ़िल्म ‘हमको तुमसे प्यार है’ का ट्रेलर काफी मजेदार बनाया गया है। जब ट्रेलर इतना अच्छा है तो पूरी फ़िल्म भी बेहतरीन बनी ही होगी। इसमें गाने में काफी मधुर और कर्णप्रिय बनाया गया है।

लिंक https://www.youtube.com/watch?v=rPri4m1-C-k

तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले बनी गई भोजपुरी फिल्म ‘हमको तुमसे प्यार है’ के मुख्य कलाकार राज यादव, चांदनी सिंह, तनुश्री, रितेश राव, मनोज टाइगर, संजीव मिश्रा आदि हैं। फिल्म के निर्माता दीपक शाह हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक व्यास मुनि गिरी और तौहीद हैं। संगीतकार साहिल खान, राजुल चौधरी, गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी, राजेश मिश्रा हैं। डीओपी समीर सैय्यद, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार हैं। इस फिल्म का राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।