बॉलीवुड में रानी की एंट्री “चोरी चोरी” से !
बॉलीवुड में इंट्री की राह में बड़ा कदम रखते हुए मशहूर फिल्म अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एक हिंदी अल्बम के लिए गाना शूट किया है ।
माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानने वाली रानी ने हाल फिलहाल मे सारेगामा फेम विजेता प्रशांत चौहान का एक हिंदी वीडियो अल्बम चोरी चोरी शूट की हैं .
जिनमे रानी के ऊपर एक गाना फिल्माया गया है और इस पुरे गाने का थीम ही रानी के ऊपर है । रानी चटर्जी ने बताया की वे बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर हिंदी सिनेमा में भी बड़ी दमदार भूमिका में उतरने वाली हैं.
जिसके लिए बात काफी जोर शोर से चल रही है और नतीज़ा सकारात्मक रहने पर वे बहुत ही जल्द उस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी भी शुरू करेंगी ।
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
mo 08084346817
9430858218
Email:-ankitpiyush073@gmail.com
bhojpurimedia62@gmail.com