दंगो में मैंने देखा है , जलता हुआ शहर ………
जैसे ही ये कविता जनकवि महेश ठाकुर चकोर ने सुनाया पूरा परिसर तालियों के गरगराहट से गूंज उठा .
मौका था , बाबू अयोधया प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्था के तत्वाधान में श्री गांधी पुस्तकालय के सभागार में कवि सम्मेलन का . जिसकी अध्यक्षता कवि हरिनारायण गुप्ता ने किया .मंचसंचलन प्रवीण कुमार मिश्र कर रहे थे .
आपको बताते चालू इस कवी सम्मेलन में डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र ,उदय शंकर प्रसाद , सुमन कुमार मिश्रा , अंजनी कुमार पाठक ,जगदीश शर्मा , महफूज आरिफ , हरिनारायण गुप्ता ने अपनी कविता सुना कर लोगो को अपने ओर ाकिर्शित किया .
.
इस अवसर पर अंकित पियूष , राकेश तिवारी , आदि उपस्थित थे .
इस कवी सम्मेलन के सयोजक सुमन मिश्र थे .
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo .08084346817
09430858218
office 06212252485
Email .ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com