BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
बेटा होखे त अईसन 19 मई से सिनेमा घरों में
आर के आर फिल्म्स व म्यूजिक तथा राम कारन गौड़ ,रमेश सिंह प्रस्तुत भोजपुरी के सबसे चर्चा में रहने वाली फिल्म “बेटा होखे त अईसन ” आगामी 19 मई से बिहार झारखण्ड के सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित की जायेगी।इस फिल्म के बतौर लेखक व निर्माता रविंद्र कुमार रवि है।जबकि संगीत व निर्देशक चन्द्रमा चंद्राही है।फिल्म में भोजपुरी फिल्म के कुलदीप कुमार,वर्षा ऋतु, उमेश सिंह,पदम् सिंह,अभिनाश और संजय पांडे है।फिल्म के निर्माता फिल्म को लेकर बताते है यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है दो भाइयो की शानदार कहानी पर फिल्म केंद्रित है।फिल्म में भोजपुरी के पारंपरिक कल्चर को दिखाया गया।जो बिलकुल अश्लीलता से मुक्त है गीत संगीत से भरी साफ सुथरी फिल्म दर्शको को खुबपसंद आएगा।फिल्म देख के दर्शक बखूबी पूर्बक कह सकते है कि फिल्म दूसरी नादिया पार है।जिसे सब लोग अपने परिवार के साथ बेहिचक फिल्म को देख सकते है। गौरतलब यह है कि फिल्म को बिहार में आरडी मोशन पिक्चर्स रिलीज कर रही है।
BHOJPURI MEDIA
CONTACT :-
Mo.+91-8084346817
E-mail :- ankitpiyush073@gmail.com