BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 कनक पाण्डे ने निरहुआ के साथ खाई “सौगंध” भोजपुरी फ़िल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री कनक पाण्डे ने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ “सौगंध”खाने की सोच ली है।यह खबर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी लेकिन सोचने की कई बात नही दरसलम यह मामला उनकी आने वाली फिल्म”सौगंध”की […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
कनक पाण्डे ने निरहुआ के साथ खाई “सौगंध”
भोजपुरी फ़िल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री कनक पाण्डे ने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ “सौगंध”खाने की सोच ली है।यह खबर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी लेकिन सोचने की कई बात नही दरसलम यह मामला उनकी आने वाली फिल्म”सौगंध”की है।हाल में ही इस फ़िल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है ,जारी के साथ ही सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर वायल हो गया ।
इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेत्री कनक पाण्डे है वही इनकी जोड़ी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ बनाया गया है।यह दोनों जोड़ी पहली बार एक साथ काम किया है। पूर्वांचल टॉकीज के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता विकाश कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा है ।फ़िल्म को लेकर अभिनेत्री कहती है की तकनीकी रूप से फ़िल्म काफी मजबूत है,फ़िल्म के कन्टेंट काफी अच्छे है।
जो बन रही आम सभी फिल्मों से अलग है।और बात की जाय निरहुआ जी की तो इनके साथ काम करके काफी अच्छा लगा और इनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला ।बरहाल फ़िल्म को लेकर कनक अत्यधिक उत्साहित है ,फ़िल्म का प्रदर्शन होली के शुभ अवसर पर किया जायेगा।ऐसी आशा किया जा रहा है कि इन दोनों फ्रेश जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करेंगे।बकौल उनकी एक और फ़िल्म”बागी इश्क”रिलीज को तैयार है।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730