BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
सुजीत कुमार गौतम ने सारेगमापा रंग पुरवाईय का प्रतिष्ठित टाइटल जीता
बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के नंबर 1 क्षेत्रीय चैनल बिग गंगा प्रसारित आइकॉनिक सिंगिंग रियल्टी शो सरेगामाप रंग पुरवाईय के ग्रैंड फिनाले का टाइटल वाराणसी के सिंगर सुजीत कुमार गौतम ने अपने नाम कर लिया, वहीं फर्स्ट रनर-अप प्रवीण रंजन और सेकेंड रनर-अप शालिनी रहीं। इस दौरान विनर के तौर पर सुजीत कुमार गौतम को प्राइज मनी के रूप में 1.51 लाख रूपये का चेक दिया गया। वहीं, प्रवल रंजन और शालिनी दुबे क्रमशः 1 लाख और 51 हजार की प्राइज मनी दी गई। इससे पहले फिनाले में सुजीत कुमार गौतम, प्रवल रंजन, शालिनी दुबे, विकास तिवारी, जितेंद्र सिंह और सौम्या मिश्रा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसे मलिनी अवस्थी, राजेश पांडे, तृप्ति शाक्य जैसे प्रसिद्ध गायकों ने जज किया।
वहीं, टाइटल जीतने के बाद खुशी से झूम उठे सुजीत कुमार गौतम ने कहा कि इस तरह के एक प्रतिष्ठित गायन रियलिटी शो का एक हिस्सा बनने के लिए गर्व का एक पूरा क्षण रहा है। मैंने यह शो अपने लिए एक बड़ा अवसर के रूप में देखा और ट्रॉफी जीतना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं जजों और दर्शकों के लिए आभारी हूं जिन्होंने मुझे पूरा समर्थन दिया और मेरे प्रति बहुत प्यार दिखाया। मैं भविष्य में उनकी उम्मीदों पर भी जीना चाहता हूं। बता दें कि महीनों कठिन प्रतिस्पर्धा से गुजरने के बाद सुजीत ने शो के विजेता के रूप में खड़ा होने का एक रास्ता बनाया और दर्शकों के दिल में अपनी योग्यता के माध्यम से एक विशेष स्थान बनाया।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
mexican pharmaceuticals online: best online pharmacies in mexico – mexican drugstore online
online shopping pharmacy india http://indiaph24.store/# online pharmacy india
india pharmacy mail order