BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
एनजीटाउन का फाउंडेशन डे और सीसीएल 2 के जर्सी लांच पर ,20 लोगों को मिला यंग अचीवर्स बिहार अवार्ड
एन जी टाउन और अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन के सौजन्य से समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े 20 लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये यंग अचीवर्स समान से नवाजा गया है। राजधानी पटना के गंगा रिसोर्ट में बिहार का नाम रौशन करनेवाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यंग अचीवर्स अवार्ड-2018 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.।इस समारोह का आयोजन एनजी टाउन के सीएमडी (संजय सिंह और नमिता सिंह ) द्वारा प्रायोजित कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग (सी.सी.एल.) सीजन-2 की जर्सी लॉन्चिंग के उपलक्ष्य में किया गया जिसमे यंग अचीवर्स अवार्ड से उन 20 महिलाओं एवं पुरुषों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में राज्य एवं देश का नाम रौशन करने के साथ-साथ समाज के लिए प्रेरणादायी कार्य किया है. कार्यक्रम की शुरुआत एनजी टाउन के फाउंडेशन डे से शुरू हुयी ।
पटना की मेयर सीता साहू, विधायक नितिन नविन, श्याम रजक, संजीव चौरसिया, रणवीर नंदन, प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र सिंह, भाजपा चिकित्सक सेल के डॉ. मनोज कुमार ,मिसेज एशिया यूनिवर्सल डॉ. मनीषा रंजन ,मनीषा दयाल ,मोनिका मणि ,आरती सिंह और चिरंतन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर श्री संजय सिंह और श्रीमती नमिता सिंह ने कहा कि बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है।राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वररा बिहार और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये 20 लोंगो को यंग अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया है।उन्होने लोगों को आभार प्रकट करते हुये सभी को नये वर्ष की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम संयोजक एवं एएचआरएफ की निदेशक मनीषा दयाल ने बताया कि कार्यक्रम में उन हीरो उन रीयल हिरो को सम्मानित किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों में जो निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण समाज को सकरात्मक सन्देश देना व युवाओं के सपनों को नए पंख देना है. इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं का मनोबल बढ़ता है और वो पूरे जोश और जुनून से अपने कार्यों का निर्वाहन करते हैं.’ कार्यक्रम संयोजक चिरंतन कुमार ने बताया कि ‘इस कार्यक्रम में Say NO to DRUGS और Say NO to DOWRY के सामाजिक सन्देश देते स्लोगन के साथ सी.सी.एल-2 की जर्सी लॉन्चिंग भी की गयी एवं हमारे कार्यक्रम को सहयोग कर रहे एनजी टाउन का फाउंडेशन डे भी मनाया गया.।उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 20 वैसे लोगों को यंग अचीवर्स सम्मान से नवाजा गया जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है। इनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं।
सम्मानित किये जाने लोगों में बहुभाषायी समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के प्रेम कुमार ,दूरदर्शन की एंकर-सिंगर जिज्ञासा जगुआर, प्रिया गौतम ,फुड बैंक के मनीष कुमार, डा अकांक्षा अभिषेक , बिग एफउएम एमजे श्वेता सुरभि , मधुलिका झा ,सिमरन सिंह ,रश्मि ,समाज सेविका शेफाली भारद्वाज,पवन प्रीत कौर, सोनी सहाय, ऋतू चौबे, देवप्रिया दत्ता ,स्वीटी कुमारी, मनीषा श्रीवास्तव,विशाल मोहन ,चुमकी दास अर्चना कुमारी शामिल रहे।
यंग अचीवर्स अवार्ड मिसेज एशिया यूनिवर्सल मनीषा रंजन ,एनजी टाउन के संजय सिंह , नमिता सिंह , मिसेज इंडिया सेंकेड रनर अप मोनिका मणि , मिसेज इंडिया ग्लैमरस आरती सिंह दैनिक जागरण संगिनी क्लब की अध्यक्ष मौनी त्रिपाठी , डा सची गुजन , लायन वीणा गुप्ता , डा विनीता त्रिवेदी के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में एपेक्स नटराज एवं खनक डांस ग्रुप के डांसरों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं लाइव स्टेज परफॉमेंस में जिज्ञासा जगुआर , विशु बाबा सोनी, विनय रॉय, आकाश अजनबी, शुभ्रा रानी और मुकेश कुमार ने अपनी सुरमयी आवाज के जादू से लोगों को दीवाना बना दिया. मंच का सफल संचालन एंकर अमर राज सक्सेना, सना आफरीन ,रॉबिन किलोशकर ,निखिल राज और सुनिधि वान्या ने किया। इसी मौके पर सतीश कुमार दास के ‘फिल्मोग्राफी‘ मैगजीन का न्यू कवर लॉन्चिंग स्टेज पर मनीष कुमार अमितेष ठाकुर श्रुति गुप्ता और मशहूर डिजाइनर रूपा मिश्रा के डिजाइन किये गये परिधानो में कोरियाग्राफर अंकित के साथ सपना गोयल ,साक्षी सोना , शाहीन, पारिजात ,शिवांगी नेहा पूजा ,शनाया, शिवानी, अंकिता,सर्वज्ञा ,चाहत , रिया समेत कई मॉडल्स ने रैम्पवॉक किया!
सभी मॉडेल्स ने लीग मॆ शामिल होने वाली टीमों के जर्सी को दर्शको के समक्ष प्रस्तुति दी।इस अवसर पर वेब्स मीडिया के निदेशक निश्चल सिन्हा , सतीश कुमार ,शगुन कृष्णा ,अभिनेता विक्रम सिंह राजपूत , देव एंड दिवा सीजन 07 के विनर विनय , प्रख्यात अधविक्ता अनिरद्ध गौतम , समाज सेविका नीलू प्रकाश ,रिलायबल इंडिया के एमडी विनय पाठक , श्वेता साही ,रेणु सिंह ,प्रेरणा की संचालिका नीता सिंहा और 21 फैशन के प्रिंस समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730