News

‘सौगंध बा हमरा सुहाग के’ धूम – धाम से मुहूर्त सम्पन…

‘सौगंध बा हमरा सुहाग के’ धूम – धाम से मुहूर्त सम्पन ——————————————————– डीजीमेक टेली फिल्म्स और आकृति मूवीज़ के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म ‘ सौगंध बा हमारा सुहाग के’ का मुहूर्त बड़ी धूम धाम से ओशीवारा मुम्बई में किया गया,इस मौके पर फ़िल्म के सभी स्टार कास्ट और फ़िल्म से जुड़े सभी लोग […]

‘सौगंध बा हमरा सुहाग के’ धूम – धाम से मुहूर्त सम्पन
——————————————————–

13330918_1017338261648335_2831446945800892940_n
डीजीमेक टेली फिल्म्स और आकृति मूवीज़ के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म ‘ सौगंध बा हमारा सुहाग के’ का मुहूर्त बड़ी धूम धाम से ओशीवारा मुम्बई में किया गया,इस मौके पर फ़िल्म के सभी स्टार कास्ट और फ़िल्म से जुड़े सभी लोग उपस्तिथ हुए.इस फ़िल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक महमूद आलम करेंगे.इस फ़िल्म में सुभम तिवारी और अंजना सिंह की जोड़ी दर्शको का मनोरंजन करने वाली है.फ़िल्म में सुभम तिवारी और अंजना सिंह के साथ साथ संजय पाण्डेय,किरण यादव,बिनोय पाण्डेय,रोहित सिंह मटरू ,मंटू लाल,धर्म राज द्विवेदी,राहुल कपूर,मुकेश शाह,ज़ीशान शैख़,बोनी फारुख,आकिब दिनेश जैसे सुलझे हुए कलाकार नजर आएँगे.

13254309_1017338991648262_5142691765117171127_n
इस फ़िल्म का निर्माण मंज़ूर आलम ,सुरेश शर्मा,नविन शर्मा द्वारा निर्माण की जा रही यह फ़िल्म एक पारिवारिक फ़िल्म है जिसमे एक माँ और उसके बेटे के बिच के रिश्ते को बखूभी दर्शाया जाएगा.फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे कई इमोशनल गाने भी दर्शको के दिलो को छुएगी,े.फ़िल्म में संगीत नोशाद प्रीतम,और गीत नोशाद आसुतोष,ओम शर्मा,रामेश्वर राम,लक्षमण जी ने दिया है जो दर्शको को बहुत पसंद आएगी.
इस मुहूर्त के औसर पर राजन मोदी ,गजानन चतुर्वेदी ,राजेश मिश्र ,पप्पू खन्ना ,सोनू त्रिपाठी ,पिंटू सिंह ,सोनी पटेल ,नरसू ,सचिन यादव ,शीवा देवनाथ ,दिलीप सिन्हा,अमरीश सिंह ,अविषेक गिरी ,आदि लोग आये थे !

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.