बिना परमिशन से उपयोग कर रहे गानो के लिए अब वर्ल्स वाइड रिकॉर्ड करेगी सख्त कार्यवाही..
वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड रीजनल अब सख्त कार्यवाही करने वाली है जिसमे बिना परमिशन के किसी भी इवेंट और शोज में गाने के इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स द्वारा शुरू किये गए वीपीएल ( वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स परफार्मिंग लाइसेंस) के अंतर्गत एक टीम तैयार की जाएगी जिसमे यह टीम उन लोगो के खिलाफ जाँच और एक्शन लेगी जो बिना लाइसेंस और लीगल कपनी के परमिशन से गानो का उपयोग करते है.
बिना परमिशन के गानो का अपने इवेंट्स में उपयोग करने का सिलसिला इन दिनों काफी तादाद में यूपी बिहार और झारखण्ड में देखा जा रहा है.दोषी पाये जाने वाले इवेंट ऑर्गेनाएसर और मालिको पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया जाएगा.
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com