BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 सोशल मीडिया में वायल हुआ वांटेड का ट्रेलर दमदार एक्शन करते दिख रहे है पवन अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली श्री जे सोहर्ता प्रोडक्शन इन असोशिएशन विथ शिवा फ़िल्म एंड टीवी हाउस के बैनर तले बनी फिल्म बहुचर्चित फ़िल्म”वांटेड”का ट्रेलर वेभ म्यूजिक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
सोशल मीडिया में वायल हुआ वांटेड का ट्रेलर दमदार एक्शन करते दिख रहे है पवन
अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली श्री जे सोहर्ता प्रोडक्शन इन असोशिएशन विथ शिवा फ़िल्म एंड टीवी हाउस के बैनर तले बनी फिल्म बहुचर्चित फ़िल्म”वांटेड”का ट्रेलर वेभ म्यूजिक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर वायल कर दिया।वायल होते ही भोजपुरिया फैन्स का प्रतिक्रिया आना शुरू होगया है।ट्रेलर में पवन सिंह एक्शन मूड और दमदार किरदार में दिख रहे है।एक से बढ़कर एक गाने का भी झलक देखने को मिला रहा है।
जो सुनने से ऐसा लग रहा है कि लोग पिछले सभी गाने को भूल कर इसे अपना लेंगे।गौरतलब का बात यह कि इस फ़िल्म का ट्रेलर आपको सलमान खान का वांटेड का याद दिला देगी।सेम बॉलीवुड से स्टाईल में बनी फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार व वीरेंद्र कुमार यादव और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है जिन्होंने अब तक कई बड़ी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है।फ़िल्म कहानी लिखे है वीरू ठाकुर ने,जबकि संगीत दिया छोटे बाबा ,गीत लिखे है मनोज मतलबी,सुमित चन्द्रवंशी, अरविंद तिवारी,विनय निर्मल ने,नृत्य निर्देशक राम देवगन ,डीओपी वेंकट महेश जबकि एक्शन मस्टर वाजीराव और प्रचारक सोनू निगम।बरहाल फ़िल्म का ट्रेलर दर्शको को खूब पसंद आ रहा है।
उनका ऐसा मानना है कि यह फ़िल्म इस साल का सबसे बड़ी हिट होगी।फ़िल्म स्पैशलिस्ट ट्रेलर देख कर ऐसा दावा कर रहे है इस फ़िल्म एक और नया रिकॉर्ड कायम करेगी।27 अप्रैल को फ़िल्म का रिलीज का तैयारियां भी जोडो से चल रही है।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में सुपरस्टार पवन सिंह,मणि भट्टाचार्य, अमृता आचार्या,बृजेश त्रिपाठी,जेपी सिंह,अनूप लोटा,जस्सी सिंह,स्वीटी सिंह,जय सिंह,आयज़ खान,उपेंद्र यादव,बिपिन सिंह,धामा वर्मा,वैष्णवी गुप्ता,गोविन्द कुमार ,उज्जैर खान,प्रकाश शर्मा और साथ मे जसवंत कुमार है।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730