News Entertainment

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नयी जोड़ी धमाल मचाने को तैयार , Ravi Tripathi और Slesha Mishra चर्चाओं में

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नयी जोड़ी धमाल मचाने को तैयार , Ravi Tripathi और Slesha Mishra चर्चाओं में
भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नयी जोड़ी धमाल मचाने को तैयार , Ravi Tripathi और Slesha Mishra चर्चाओं में

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नयी जोड़ी धमाल मचाने को तैयार , Ravi Tripathi और Slesha Mishra चर्चाओं में

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नयी जोड़ी इन दिनों खूब धमाल मचा रही है जिनका नाम है रवि त्रिपाठी और श्लेषा मिश्रा. यह दोनों की फिल्म ‘ लव कनेक्शन’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है . दोनों की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है . फिल्म के ट्रेलर को दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है . ऐसे में लोगो के बीच दोनों की जोड़ी को लेकर चर्चा बनी हुई है . दोनों की केमेस्ट्री देख दर्शको में इस जोड़ी को लेकर काफी चर्चा हो रही है .

रवि त्रिपाठी और श्लेषा मिश्रा की जोड़ी इन दिनों एक साथ कई मीडिया इंटरव्यूज में एक साथ नजर आ रहे है . दोनों अपने इंटरव्यू में एक दूसरे की जमकर तारीफ़ कर रहे है और दोनों ही एक दूसरे के साथ काम करके बेहद खुश है . फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने सेट पर खूब धमाल भी किया है . साथ ही अब दोनों जल्द ही फिल्म के दूसरे पार्ट में नजर आ सकते है .

रवि त्रिपाठी जल्द ही 2 और फिल्मो में भी नजर आने वाले है जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है वही श्लेषा मिश्रा की प्रदीप पांडेय चिंटू और रितेश पांडेय के साथ फिल्मे भी जल्द रिलीज़ की जाएगी .