आज है भोजपुरी एक्ट्रेस Sweta Yadav स्वेता यादव का जन्मदिन
—————————— —————————— ————–
भोजपुरी एक्ट्रेस और निर्मात्री स्वेता यादव Sweta Yadav को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ! बिहार भागलपुर की बेटी स्वेता यादव कई भोजपुरी फिल्मो और टीवी धारावाहिको में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बना चुकी है ,स्वेता की तीन भोजपुरी फिल्मे जल्द प्रदर्शित होने वाली है पहला निर्देशक दिलीप गुलाटी की फिल्म ”आज की बेटी”,दूसर निर्देशक आनंद श्रीवास्तव की फिल्म ”ये है मुंबई नगरीय तू देख बबुआ” और तीसर धनन्जय सिंह की फिल्म ”परिवार के बाबू” है !
स्वेता यादव की फिल्म ”मोहब्बत के सौगात” पिछले साल रिलीज़ हुई थी आदित्य मोहन के साथ ! स्वेता यादव गुजरती सुपर स्टार चन्दन राठौर के साथ गुजरती फिल्म में भी नजर आ चुकी है !