हॉरर फिल्म वायरस का ट्रेलर रिलीज,सोशल मीडिया में मचाई धूम
भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली अबतक की सबसे खतरनाक हॉरर फिल्म”वायरस”का ट्रेलर आज वेभ म्यूजिक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है ,रिलीज के साथ ही ट्रेलर ने सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफॉर्म पर वायल हो गया है,दर्शको द्व।रा ट्रेलर का जबदरस्त रिसपॉन्स मिलना शुरू हो गया है।
इसके ट्रेलर में अभिनेता अंगद ओझा का रौद्र अवतार देंखने मिल रहा है,वही भोजपुरिया सन्नी लियोन के नाम से फेमस अभिनेत्री सनी सिंह भूतनी के किरदार में दिख रही है।फ़िल्म के स्पेशल सांग में निशा सिंह औऱ अर्शी दिख रहा है।
सबसे दिलचस्प की बात यह है कि इसके अंदर एक से बढ़कर एक हॉरर दृश्य फिलमाया गया है,जिसे देखने वाले के रूह कप जायेगा।निर्माता व निर्देशक अंगद ओझा फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे है कि यह फ़िल्म दर्शको को निराश नही करेगी क्योकि इसके सब्जेक्ट सबसे अलग है,इसकी शूटिंग हैदराबाद के मनोरम जगहों पर की गई है।बरहाल फ़िल्म का प्रदर्शन 24 मई को सम्पूर्ण बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया जायेगा।
Add Comment