News

भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ में दिखेगी आंचल सोनी और गौरव झा की केमेस्‍ट्री

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ में दिखेगी आंचल सोनी और गौरव झा की केमेस्‍ट्री कल्पना सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित हॉरर, रॉम-कॉम भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ 13 अक्‍टूबर को रिलीज होगी। मगर फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ अभी से ही चर्चा में है। वजह है भोजपुरी सिनेमा के इतिहास […]
BHOJPURI MEDIA
भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ में दिखेगी आंचल सोनी और गौरव झा की केमेस्‍ट्री
कल्पना सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित हॉरर, रॉम-कॉम भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ 13 अक्‍टूबर को रिलीज होगी। मगर फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ अभी से ही चर्चा में है। वजह है भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हॉरर, कॉमेडी और रोमांस एक साथ देखने को मिलेगा। जहां फिल्‍म एक ओर दर्शकों को डराती – हंसाती नजर आयेगी, वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री आंचल सोनी और गौरव झा का रोमांस फिल्‍म के इंटरटेंमेंट को मल्‍टीप्‍लाई कर देगी। बता दें कि फिल्‍म का निर्माण, लेखन और निर्देशन खुद आंचल सोनी ने किया है।
हॉरर – कॉमेडी के अलावा फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ के रोमेंटिक सिक्‍वेंस भी लोगों को खूब इंटरटेन करेगी, ऐसा कहना है खुद अभिनेत्री आंचल सोनी का। वे कहती हैं कि फिल्‍म में उनके अपोजिट गौरव झा हैं, जिनके साथ काफी अच्‍छा लव सिक्‍वेंस देखने को मिलेगा। गौरव काफी मेहनती एक्‍टर हैं और उन्होंने इस फिल्‍म में ये साबित भी किया है। सोनी ने बताया कि गौरव झा के साथ फिल्म में मेरी केमेस्‍ट्री बहुत अच्‍छी रही है, जो फिल्‍म रिलीज के बाद दर्शकों को खूब पसंद आयेगी।
वहीं, गौरव झा का कहना है कि आंचल सोनी के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा है। वे काफी सर्पोटिव हैं, इसलिए उनके साथ काम करने में मजा भी खूब आया। किसी भी लव सिक्‍वेंस में हमें कोई दिक्‍कत नहीं आई। हां, थोड़ा नर्वसनेस था, क्‍योंकि आंचल ने खुद इस फिल्म को लिखा है और उसका डायरेक्‍शन भी कर रही थीं। मगर उन्‍होंने अपने एफर्ट से इसे सहज बना दिया। फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ की सेट पर हमने काफी मेहनत की है। हॉरर – कॉमेडी तो लोगों को पसंद आयेंगे ही, मगर हमारी लव स्‍टोरी वाली केमेस्‍ट्री भी दर्शकों को फिल्‍म आकर्षित करेगी।
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में परंपरागत कहानियों के ट्रेंड से हट कर बनाई गई फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ में आंचल सोनी, गौरव झा, रितु पाण्डेय, ग्लोरी, सोनू झा, सी.पी.भट्ट, राम मिश्रा, देव सिंह,  करन पाण्डेय, अरुण सिंह, और उमेश सिंह नजर आएंगे। दामोदर राय का संगीत और राजेश मिश्रा, फनिंदर राव, मुन्ना दुबे, राजकुमार द्वारा लिखे गए गीत दर्शकों को खूब पसंद आएगी। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

Bhojpuri Media
Contact for Advertisement

Mo.+918084346817

+919430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet

About the author

martin

1 Comment

Click here to post a comment