Entertainment News Popular

अब Telugu cinema में मुख्य खलनायक के रूप में Manoj Singh Tiger

अब तेलगु फ़िल्म में मुख्य खलनायक के रूप में मनोज टाईगर
अब तेलगु फ़िल्म में मुख्य खलनायक के रूप में मनोज टाईगर

अब तेलगु फ़िल्म में मुख्य खलनायक के रूप में मनोज टाईगर

अहिंसा में हिंसा फैलाएंगे मनोज टाइगर ?

वैसे तो भोजपुरी के वर्सेटाइल एक्टर मनोज टाइगर की इमेज भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक कॉमेडियन की है और वे बताशा चाचा के नाम से काफी लोकप्रिय है लेकिन भोजपुरी में भी उन्होंने अपनी इस इमेज से इतर कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई है । उनके किरदार की सराहना भी बहुत हुई लेकिन आम जनमानस में वे कॉमेडियन की छवि को तोड़ नहीं पाए लेकिन अब बताशा चाचा मनोज टाइगर के अभिनय को एक नया आयाम मिलने जा रहा है तेलगु फ़िल्म अहिंसा में जिसके निर्माता है स्वर्गीय डी रामानायडू के पुत्र सुरेश रामानायडू ।

 

जी हां , डी रामानायडू देश के एकमात्र ऐसे निर्माता हैं जिन्होंने हर भारतीय भाषा मे फ़िल्म का निर्माण किया है । भोजपुरी में भी उन्होंने दो फिल्मों का निर्माण किया था । अब उनके पुत्र उनके कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं । मनोज टाईगर जिस फ़िल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं उनके निर्देशक हैं तमिल तेलगु के चर्चित निर्देशक तेजा , जबकि इस फ़िल्म से बाहुबली फेम राणा दुग्गावती के छोटे भाई और सुरेश बाबू के छोटे बेटे अभिराम लांच हो रहे हैं ।

आपको बता दें कि मनोज टाइगर ने इसके पहले भी एक तेलगु फ़िल्म की थी जिसके निर्देशक भी तेजा था । उंस फ़िल्म में उनकी भूमिका काफी कम थी लेकिन मनोज टाइगर की अभिनय क्षमता को देख तेजा ने अपनी अगली फिल्म अहिंसा में मुख्य खलनायक की भूमिका दे दी । फ़िल्म की शूटिंग हैदराबाद , मध्यप्रदेश के पन्ना , खजुराहो आदि लोकेशन पर की जा रही है । बहरहाल , बताशा चाचा अहिंसा में कितना हिंसा फैलाते हैं इसका इंतजार दर्शकों को रहेगा ।