अभिनेताओं के चहेते बने निर्माता धनंजय सिंह
पवन सिंह को लेकर भोजपुरी फ़िल्म पवन राजा जैसी सफलतम फ़िल्म बनाने वाले निर्माता धनंजय सिंह आजकल फिर से भोजीबुड में चर्चा में है ।इन दिनों धनजय सिंह भोजपुरी अभिनेताओं और बड़े सिंगरों के चहेते बन गये है।चर्चाओ में रहने का कारण यह है कि धनंजय सिंह फ़िल्म निर्माण के साथ साथ अब म्यूजिक कंपनी की भी शुरुवात कर रहे है ,बरहाल चारो तरफ उनका ही गॉसिप देखने को मिल रहा है।
हालाकि की उनकी नई फिल्म”यारा तेरी यारी”फरवरी माह में रिलीज होगी।बताते चले कि नए वर्ष में धनजय सिंह नई तीन फिल्मो का शुभारंभ कर रहे है।जिसका नाम अभी गुप्त रखा गया है।उम्मीद है कि इन सभी सिनेमा के धनजय सिंह एक बार पुनः फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना छाप छोड़ने वाले है।