फिल्म ‘लव कनेक्शन’ के ट्रेलर में दिखा एक्टर रवि त्रिपाठी का बेहद ही शानदार अंदाज
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म ‘लव कनेक्शन’ से लोगो के दिलो पर राज करने आ रहे एक्टर रवि त्रिपाठी की इस पहली फिल्म का ट्रेलर एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है. ट्रेलर के रिलीज़ होते ही एक्टर रवि त्रिपाठी पर सभी की निगाहे आकर टिक गयी. रवि त्रिपाठी के अभिनय को देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा है की यह उनकी पहली फिल्म है . फिल्म में उनके किरदार और उनके डायलॉग बोलने के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है वही उनके पागलपन वाली भूमिका ने सभी का दिल झकोर के रख दिया. प्रयागराज के रवि त्रिपाठी के काम की काफी सराहना हो रही है .
बात करे फिल्म ‘लव कनेक्शन’ की तो फिल्म में रवि त्रिपाठी के साथ श्लेषा मिश्रा नजर आ रही है और दोनों की केमस्ट्री काफी दमदार लग रही है. फिल्म में हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की के प्यार और उसके त्याग को दर्शाया गया है . कैसे एक लड़का अपने प्यार को बचाने के लिए सब कुछ त्याग देता है यह फिल्म में दर्शाया गया है .
रवि त्रिपाठी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्त्साहित है फिल्म का निर्देशन धीरज ठाकुर ने किया है . यह फिल्म जल्द दर्शको के बीच आएगी . जिसमे दमदार डायलॉग और खूबसूरत सॉन्ग देखने मिलेंगे.
Add Comment