BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
साउथ की एक्ट्रेस तनीशा सिंह की बॉलीवुड के दरवाजे पर दस्तक
साउथ की एक्ट्रेस तनीशा सिंह इन दिनों ने अब बॉलीवुड के दरवाजे पर दस्तक दी है। अभी हाल ही में रिलीज फिल्म ‘डोर बेल’में मुख्य भूमिका में नजर आईं। इसको लेकर वे उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि साउथ की तरह दर्शकों को वे बॉलीवुड स्क्रीन पर भी पसंद आयेंगी। तनीशा काफी हार्ड वर्किंग और काम के प्रति समर्पित अदाकारा हैं, जिनको अब बॉलीवुड में अपने कदम जमाने हैं। इसके अलावा तनीशा ‘तेरी फितरत’ और ‘मिस्टेक’ में भी नजर आयेंगी, जो अंडर प्रोडक्शन है। इससे पहले वे टी-सिरीज, वीनस, वर्ल्ड वाइड रिकॉर्डस के लिए भी कई म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं।
तनिषा सिंह ने ‘उरु मुराई सुली विदु’, ‘गोरी पल्लयम’, ‘साधु मिरिंडा’ और ‘हेया रिडिया सोना निरु’ जैसे तमिल फिल्मों में आइटम गानों से सबका ध्यान आकर्षित किया है। तनिशा पैदाइस के बाद मुंबई चलीं आईं,जहां उनकी चाहत कार्डियोलॉजिस्ट बनने की थी, मगर डेस्टनी उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में ले आई।
तनीशा ने अब तक कई अवार्डस भी जीते हैं, जिनमें ‘इंटरनेशनल विमेन डे अचीवर्स अवार्ड’, ‘बेस्ट फेस ऑफ साउथ फेस के लिए 20 वें लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स’, ‘आर्क ऑफ एक्सेलेंस गोल्डन अचीव अवॉर्ड’, ‘आज की दिल्ली अचीवमेंट अवार्ड’, ’19वी ब्लॉकबस्टर सुर अराधना अवार्ड’ प्रमुख हैं। इसके अलावा मुरली मनोहर जोशी बीजेपी, ‘भारत रत्न डॉ अम्बेडकर पुरस्कार’ और कई अन्य भी तनीशा को मिल चुके हैं।
















