BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
टड़वा परसिया सिवान बिहार में महायज्ञ में शामिल होंगे खेसारीलाल यादव
——————————
सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी आगामी 26 अप्रैल को भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण’ और ‘राजा जानी’ के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद के गांव टड़वा परसिया, दरौली सिवान में आयोजित श्री प्रतिष्ठात्मक पराशक्ति शत चंडी महायग भाग लेंगे, जहां वे शुभ प्रतिमा की स्थापना करेंगे। साथ में निर्देशक लाल बाबू पंडित भी रहेंगे। ये बात खुद खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी ने बताई। उन्होंने कहा कि 26 तारीख को बिहार के सिवान जिले से आने वाले फिल्म निर्माता सुरेंद्र प्रसाद के गांव में महाचंडी यज्ञ के दौरान प्रतिमा स्थापित करना है। ऐसे में आप सब भी दोपहर दो बजे आयें और हमें प्यार दें। यहाँ देवी जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें हम और आप मिलकर देवी माँ की स्तुति करेंगे।
खेसारीलाल ने कहा कि सरेंद्र प्रसाद कमाल के निर्माता हैं, जिनके साथ मैंने फिल्म ‘जिला चंपारण’ और ‘राजा जानी’ में काम किया। सच्ची घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण’ को देशभर में लोगों ने खूब प्यार दिया। वह मेरे लाइफ की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी, जिसे सुरेंद्र प्रसाद ने बनाया था। अब उनकी एक और फिल्म ‘राजा जानी’ आने वाली है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर बनी फिल्म ‘राजा जानी’ पूरी तरह से पारिवारिक कमर्सियल फिल्म है। इसमें भोजपुरिया मिट्टी की सुंगध और यूपी – बिहार की झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म की स्टोरी लाइन में एक सौतेली मां और बेटी की कहानी है, जिसमें कई तरह इमोशन भी हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘राजा जानी’ में खेसारीलाल यादव, प्रीति विश्वास और देवोस्मिता के अलावा आनंद मोहन, गोपाल रॉय, संजय महानंद, देव सिंह, जे नीलम, प्रदीप शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला। फिल्म के खूबसूरत गाने को संगीत दिया है धनंजय मिश्रा ने और गीत लिखा है प्यारे लाल,आजाद सिंह और श्याम देहाती ने। वहीं, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, एक्शन सतीश, डीओपी राणा दासगुप्ता और कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है।
Add Comment