Entertainment News

अदिती शर्मा बनीं किड्स मिस्टर एंड मिस शिवी पटना की उपविजेता

अदिती शर्मा बनीं किड्स मिस्टर एंड मिस शिवी पटना की उपविजेता

पटना, 03 फरवरी शिवी इवेंट की ओर से आयोजित किड्स मिस्टर एंड मिस शिवी पटना 2020 में अदिती शर्मा को फर्स्ट रनर अप का ताज मिला। मिस्टर एंड मिस शिवी पटना 2020 का आयोजन जाने माने मॉडल और अभिनेता शौमिल श्री ने किया जिस का ग्रैंड फिनाले धूमधाम के संपन्न हो गया। इस शो में 03 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया था। शो के दौरान बच्चों को कैट वाक , डांस की ट्रेनिंग दी गयी थी। अजय शर्मा और स्वाती शर्मा की छह वर्षीय लाडली अदिती शर्मा ने किडस कंपटीशन में उपविजेता का ताज अपने नाम कर लिया है। अदिती को शो का विजेता बनने पर क्राउन ,सर्टिफिकेट और गिफ्ट वाउचर दिया गया।

अदिती शर्मा के पिता अजय शर्मा ने बताया कि यह शो अन्य शो से काफी अलग था। उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची अभी मात्र छह साल की है और उसे डांस और मॉडलिंग की बहुत रूचि है। वह बड़ी होने पर जो बनना चाहेगी हम  उसे पूरा सपोर्ट करेंगे। अदिती के छोटे भाई का नाम आदित्य है।