एड्स पीड़ित के जिंदगी पर आधारित निर्देशक विशाल रॉय की एक अद्भुत प्रस्तुति
मुम्बई।डिजिटल प्लेटफॉर्म जेमप्लेक्स एप्प पर रिलीज लार्ज शॉर्ट फिल्म जीवन एड्स पीड़ित व्यक्ति के जिंदगी पर आधारित हैं।जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही हैं।इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की कहानी हैं।जिसे एड्स हो जाने के बाद उसके अपने परिवार के लोग ही उसे अकेला छोड़ देते हैं।पर एक अनजान लड़की के साथ से उसे जिंदगी के खुशी के पल बिताने का मौका मिल जाता हैं।फिर अंत में उसकी मौत हो जाती हैं।अब पूरी कहानी को देखने के लिए पूरी फिल्म देखनी होगी।
फ़िल्म सोशल ड्रामा पर आधारित हैं।जिसके लेखक निर्माता निर्देशक विशाल रॉय हैं।विशाल बीतें 20 सालों से मुम्बई में काम कर रहें हैं।अनुभव की बात करें तो 100 से भी अधिक काम का अनुभव हैं।जिसमें कई सीरियल फ़िल्म टीवीसी वेब सीरीज लघु फ़िल्म म्यूजिक वीडियो और अनप्लग्ड कर चुके हैं।विशाल ने प्रोडक्शन डिपार्टमेंट से काम की शुरुआत की फिर क्रिएटिव डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और वर्तमान में लेखक व निर्देशक।इस लार्ज शॉर्ट फिल्म में आशित चटर्जी,ऋतिका गुप्ता और शंकर मिश्रा ने अभिनय किया हैं।लेंसमेटिक मीडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में न सिर्फ मनोरंजन हैं।बल्कि,एक सामाजिक संदेश भी हैं।
Add Comment