आम्रपाली दुबे के जन्मदिन पर झूमे सितारे
यू ट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फ़िल्म जगत के नामचीन सितारों की मौजूदगी में धूम धाम से अपना जन्मदिन मनाया । मुंबई में आयोजित इस समारोह में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , खेसारी लाल यादव , प्रवेश लाल , मनोज टाइगर , संजय पांडे , समर सिंह , आदित्य ओझा , यश कुमार , संजय पांडे , अंशुमान सिंह , प्रिंस सिंह राजपूत , करण पांडेय, किशन राय , अभिनेत्री काजल राघवनी , स्मृति सिन्हा , मधु शर्मा, शुभी शर्मा , राजु सिंह माही , सोनलिका प्रसाद , अमरीश सिंह एवं अभय सिन्हा , रत्नाकर कुमार , प्रदीप सिंह , समीर आफताब , इश्तियाक शेख बंटी , उदय भगत , संतोष मिश्रा सहित दर्जनो निर्माता निर्देशकों एवं तकनीशियन ने हिस्सा लिया । इस मौक़े पर आम्रपाली दुबे के माता पिता और बहन भी मौजूद रहे । देर रात तक चले इस समारोह में सभी सितारों ने भोजपुरी गानों पर जम कर ठुमके लगाए ।
Add Comment