एएन कॉलेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस
पटना 25 नवंबर राजधानी पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज (एएनकॉलेज) में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया।
नेशनल सर्विस स्कीम(एनएसएस) यूनिट और रेस्टलेस डेवलपमेंट इंडिया के तत्वावधान में एएनकॉलेज में आज सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया जिसमें कई छात्रों ने संयुक्त रूप से हो रहे घरेलू हिंसा और दहेज उन्मूलन के खिलाफ आवाज उठाने की मुहिम चलायी।
इस मौके पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एनएसएस प्रोग्राम की संयोजक रत्ना अमृत में कहा कि महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम हमेशा से होते आ
रहे हैं और हम लैंगिक और असमानता को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस आयोजन का आशय महिलाओं को हिंसा के प्रति जागरूक करना और महिला समुदाय के लिए काम करने वाले समूहों के बीच इसके समाधान के लिए चर्चा करना है।इस अवसर पर एनएसएस से शुभम कुमार, बबीना,ऋचा समेत कई छात्र मौजूद थे ।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस हर साल 25 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिवस पूरे विश्व मे महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए मनाया जाता है।यह अभियान महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए एकजुट होने के अभियान का एक हिस्सा है।
Add Comment