आइव एरा के अशोक प्रसाद की एक और छलांग
तीन माह पूर्व ही भोजपुरी फ़िल्म जगत से मनोरंजन के क्षेत्र में उतरी आई टी प्रोफेशनल अशोक प्रसाद अभिषेक की फ़िल्म निर्माण कंपनी आइव एरा अब हर तरह के इवेंट और फ़िल्म जगत से जुड़े हर क्षेत्र में अपना कदम फैला चुकी है । हाल में आइव एरा ने मुम्बई के समंदर में क्रूज म्यूजिक फेस्टिवल प्रायोजित कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था । दो दिन के इस म्यूजिक फेस्टिवल में काफी युवा ने हिस्सा लिया ।
आपको बता दें कि आइव एरा ने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे को लेकर ” अभिनेता से राजनेता ” नाम की एक फ़िल्म बनाने की घोषणा की थी । यह फ़िल्म निरहुआ के शून्य से शिखर तक पहुचने की कहानी है । इस फ़िल्म के तुरंत बाद आइव एरा ने ट्रेंडिंग स्टार ख़ेसारी लाल यादव को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया था । फिलहाल दोनों ही फिल्मों के प्री प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है । आइव एरा के सी एम डी अशोक प्रसाद अभिषेक ने बताया प्री प्रोडक्शन का काम पूरा होते ही दोनों ही फिल्मों की शूटिंग स्टार्ट कर दी जाएगी । उन्होंने बताया कि उनकी योजना लगातार अच्छी फिल्मे बनाने के साथ साथ मनोरंजन जगत के हर क्षेत्र में स्थापित होना है ।