Entertainment News

Dinesh Lal Yadav ‘Nirahu ‘ को फिर मंजुल ठाकुर ने उलझाया दो बीवियों के चक्कर में, Amarpali Dubey और Kajal Raghwani का मचेगा तांडव

दिनेशलाल यादव निरहुआ को फिर मंजुल ठाकुर ने उलझाया दो बीवियों के चक्कर में, आम्रपाली और काजल राघवानी का मचेगा तांडव
दिनेशलाल यादव निरहुआ को फिर मंजुल ठाकुर ने उलझाया दो बीवियों के चक्कर में, आम्रपाली और काजल राघवानी का मचेगा तांडव

दिनेशलाल यादव निरहुआ को फिर मंजुल ठाकुर ने उलझाया दो बीवियों के चक्कर में, आम्रपाली और काजल राघवानी का मचेगा तांडव

मंजुल ठाकुर और दिनेशलाल यादव निरहुआ फिर एक साथ, कर रहे हैं पाँचवीं फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ की शूटिंग

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ इन दिनों जहां उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जनता की फरियाद की सुनवाई दिन-रात करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं वे भोजपुरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। शूटिंग और जनता की समस्या का समाधान दोनों काम एक साथ करते हुए निरहुआ एक मिसाल कायम कर दिए हैं।

अब हम बात करें फिल्म मेरे हसबैंड की शादी है की तो उसमें सबसे मजे की बात यह है कि इस फिल्म की कहानी में निरहुआ की पत्नी बनी आम्रपाली उनकी दूसरी शादी काजल राघवानी से करवाती है और फिर दोनों बीबियों का शुरू हो जाता है तांडव, जोकि बड़ा ही मजेदार और उलझन से भरपूर है। बता दें कि यह सारा खेल रचा है फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर ने। जी हां! निरहुआ की सुपर डुपर हिट फिल्में राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2 और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की अपार सफलता के बाद अब एक बार फिर मंजुल ठाकुर ने निरहुआ को दो बीवियों के चक्कर में ऐसा उलझाया है कि उनकी खूब फजीहत हो रही है। हर बार की कहानी में निरहुआ की एक बीबी घर में और दूसरी बाहर होती थी, किंतु इस बार मंजुल ठाकुर ने दोनों पत्नियों को एक ही घर में एक ही साथ रख दिया है और दोनों ऐसा तांडव मचाती हैं कि क्या कहना… यह फिल्म देखते समय दर्शकों को हर सीन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा और उत्सुकता बरकरार रहेगी कि आगे के सीन में क्या नया होने वाला है, कौन क्या गुल खिलाने वाला है। यह सब देखने और जानने के लिए दर्शकों को सिनेमा हॉल में जाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के किशुनदास पुर गाँव में जोर-शोर से की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष हैं, जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बागी का निर्माण किया था। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ऐतिहासिक फ़िल्म ‘गोबर धन’ का निर्माण किया है और अब यह तीसरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ निरहुआ के साथ कर रहे हैं।

इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर जाने-माने फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर कर रहे हैं। जिन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। उसके बाद फ़िल्म गोबर धन लेकर आ रहे हैं और यह निरहुआ के बतौर निर्देशक उनकी यह पांचवीं फिल्म है मेरे हसबैंड की शादी है, जिसकी शूटिंग इन दिनों आजमगढ़ में चल रही है। इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दूबे, रंभा साहनी और अन्य कलाकार नजर आएंगे। फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं, जबकि डीओपी सरफराज आर खान दृश्यों को बेहतरीन ढंग से कैमरे में कैद कर रहे हैं। संगीतकार ओम झा हैं, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि और अरविंद तिवारी हैं। डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। आर्ट डायरेक्टर नजीर शेख हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविंद और सोनू हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।

फ़िल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने कहा कि यह फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ सम्पूर्ण पारिवारिक, कॉमेडी, इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जिसे देखकर हर कोई बहुत पसंद करेंगे। फ़िल्म निर्माता जयंत घोष जी एक बेहतरीन सिनेमा का निर्माण कर रहे हैं। दिनेशलाल यादव निरहुआ जी एक सुलझे हुए इंसान और कलाकार हैं, उनके साथ काम करने का अलग ही अनुभव होता है।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

138 Comments

Click here to post a comment