Entertainment News

अविनाश साही अमिताभ कुमार की फिल्‍म ‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’ का मुहूर्त

अविनाश साही अमिताभ कुमार की फिल्‍म ‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’ का मुहूर्त
——————————————————————-

 

एम. एम. के फिल्‍म्‍स प्रस्‍तुत रोमांटिक भोजपुरी फिल्‍म ‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’ का भव्‍य मुहूर्त .मुंबई के गोरेगांव स्थित के 9 फोटो स्‍टूडियो में धूमधाम से किया गया ! इस फिल्‍म के निर्माता मीना ए कन्‍नौजिया व दीपक भोजपुरिया और रायटर – डायरेक्‍टर अमिताभ कुमार हैं। फिल्‍म के मुहूर्त पर वामन प्रभु, जितेंद्र गुप्‍ता जीतू और निर्माता – निर्देशक के साथ कई जानीमानी हस्तियां मौजूद रहीं। फिल्‍म की कहानी रोमांस से भरपूर होने वाली है। यह फिल्‍म पूरी तरह से सामाजिक और पारिवारिक होगी, जिसमें मनोरंजन भरपूर होगा।

रायटर – डायरेक्‍टर अमिताभ कुमार की मानें तो य‍ह‍ फिल्‍म अलग फ्लेवर का है। हमने इसके लिए काफी मेहनत की है। फिल्‍म के प्री प्रोडक्‍शन का काम पूरा हो चुका है और अभी हम फिल्‍म की शूटिंग को तैयार हैं। फिल्‍म में अविनाश शाही और निहारिका पवार मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी। उनके अलावा बालेसवर सिंह, आनंद मोहन, बी. जे. सिंह, धर्मवीर, राजा, संजीव शर्मा, राजेश गुप्‍ता, सुजैल खान, आशा जी, राजा कापसे, सुजैल खान, संजीव शर्मा, जयप्रकाश सिंह नीलू यादव, संदीप दुबे, सागर गुप्‍ता, सपना यादव, ट्विंकल शर्मा, विनय बिहारी भी फिल्‍म के मुख्‍य किरदारों में होंगे। इस फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।

अविनाश शाही ने बताया कि फिल्‍म ‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’ के गाने भी बेहद कर्णप्रिय होने वाले हैं। फिल्‍म में म्‍यूजिक विनय बिहारी का है। लिरिक्‍स विनय बिहारी और अमिताभ कुमार का है। एक्‍शन मोहित और कोरियोग्राफी रतन लाल का है। फिल्म की शूटिंग जल्द स्टार्ट किया जायेगा ।