भीमराव अम्बेडकर की कई बातों का समाज पर बहुत असर पड़ा श्रीनाथ सिंह बौद्ध
पटना 14 अप्रैल 2020 ! लॉकडाउन का पालन करते हुए आज पटना ( बिहार ) के दरोगा राय प्रसाद पथ अम्बेडकर भवन पटना इस्थित मूर्ति पर मल्यार्पण कर भारतवासियों को बधाई देते हुए कोरोना के जंग में सरकरी नियमों का पालन करने की अपील की ! श्रीनाथ सिंह बौद्ध,स्टेट कमांडर इन चीफ समता सैनिक दल सभी साथियों को जय भीम,जय भारत कहा।
श्रीनाथ सिंह बौद्ध, ने बताया की डॉ भीमराव अम्बेडकर (Dr.B R Ambedkar) जयंती 14 अप्रैल यानी आज देशभर में मनाई जाती है. भीमराव अम्बेडकर को बाबा अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है. इस बार 14 अप्रैल को उनकी 129 वीं जयंती मनाई जा रही है. भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के गांव महू में महार जाति में हुआ था. जिसे लोग अछूत और बेहद निचला वर्ग मानते थे. बचपन में भीमराव अंबेडकर के परिवार के साथ सामाजिक और आर्थिक रूप से गहरा भेदभाव किया जाता था.भीमराव अम्बेडकर की कई बातों का समाज पर बहुत असर पड़ा.आज का दिन समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. डॉ. भीमराव अंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का भीमाबाई था. डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्म से ही प्रतिभावान थे.
… [Trackback]
[…] Read More Info here on that Topic: bhojpurimedia.net/b-r-ambedkar-ki-kai-baato-ka-samaj-par-bhut-asar-para-shree-nath-singh-baudh/ […]
… [Trackback]
[…] Find More here to that Topic: bhojpurimedia.net/b-r-ambedkar-ki-kai-baato-ka-samaj-par-bhut-asar-para-shree-nath-singh-baudh/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Information here to that Topic: bhojpurimedia.net/b-r-ambedkar-ki-kai-baato-ka-samaj-par-bhut-asar-para-shree-nath-singh-baudh/ […]