News

‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग जोरो-शोरो से लखनऊ में

 BHOJPURI MEDIA माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में बड़े ही जोरो-शोरो से की जा रही है.निर्माता धीरेन्द्र चौबे की इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान ,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य […]

 BHOJPURI MEDIA

माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में बड़े ही जोरो-शोरो से की जा रही है.निर्माता धीरेन्द्र चौबे की इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान ,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में है  .निर्देशक देव पांडेय द्वारा निर्देशित की जा रही यह फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है जिसमे दर्शको को धमाकेदार एक्शन देखने मिलेगा .

भोजपुरी फिल्मो के बहुचर्चित निर्माता धीरेन्द्र चौबे की फिल्म ‘छोरा गंगा किनारे वाला’,  नहले पे दहला’ सहित कई  फिल्मे प्रदर्शित हो चुकी है जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया है .फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘  में खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी एक साथ नजर आएगी .लखनऊ के कई अलग-अलग लोकेशनो पर शूट की जा रही इस  फिल्म को लेकर खेसारी लाल काफी उत्तसाहित है .खेसारी का मानना है की उनके लिए यह फिल्म काफी स्पेशल है क्योंकि इस फिल्म की कहानी काफी अलग है ,इस तरह की कहानी पर खेसारी कई समय से काम करना चाहते थे .

 

About the author

martin

10 Comments

Click here to post a comment