News

बैक टू बैक शूटिंग में ब्यस्त चिंटू

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH बैक टू बैक शूटिंग में ब्यस्त चिंटू भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता प्रदीप पाण्डे चिंटू इनदिनों कंटीन्यू अपनी फिल्मों की शूटिंग में ब्यस्त चल रहे हैं।बीते दिनों इन्होंने अपनी एक्शन “नायक”की शूटिंग हैदराबाद में पूरी कर अपनी दूसरी फिल्म “प्रेम गीत की शूटिंग बिहार के सिवान में   शुरू कर दिया […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

बैक टू बैक शूटिंग में ब्यस्त चिंटू

भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता प्रदीप पाण्डे चिंटू इनदिनों कंटीन्यू अपनी फिल्मों की शूटिंग में ब्यस्त चल रहे हैं।बीते दिनों इन्होंने अपनी एक्शन “नायक”की शूटिंग हैदराबाद में पूरी कर अपनी दूसरी फिल्म “प्रेम गीत की शूटिंग बिहार के सिवान में   शुरू कर दिया  है। इस फ़िल्म के बतौर निर्माता सोनू खत्री है।इस फ़िल्म चिंटू एक दम फिट फाट लुक में नज़र आयेंगे।
जिसमे उनके हेयर स्टाईल भी अलग किया गया है।,और ड्रेस भी स्पेशल बनाया गया है। जो बिल्कुल चॉकलेटी लुक में दिख रहा है।उम्मीद है।क्योंकि चिंटू अपने स्टाईल को चेंज करने में बड़े माहिर है।उनके हर फिल्मों उनका लुक अलग रहता है ।इसका कारण यही है कि दर्शक इनके प्रति क्रेज काफी बढ़ाये हुए।
उम्मीद जताई जा रही है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड स्थापित करेगी।पिछले महीनों उनकी प्रदर्शित हुई फ़िल्म”दुल्हन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2″रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस की थी।इस फ़िल्म के बड़े सफलता के बाद इंडस्ट्री के सभी निर्माता निर्देशक चिंटू के साथ फ़िल्म करने में बड़ी  ही इक्छा जाहिर कर रहे है

About the author

martin

21 Comments

Click here to post a comment