News

चौदह वर्ष के बिछड़े दो दोस्त एक साथ करेंगे छलिया

चौदह वर्ष के बिछड़े दो दोस्त एक साथ करेंगे छलिया   कहते हैं कि संयोग जब बन जाता है तो बहुत कुछ अच्छा हो ही जाता है। ऐसा ही संयोग बना है चौदह वर्ष बाद, जब दो पुराने दोस्त एक साथ काम करने जा रहे हैं। जी हाँ, फिल्म अभिनेता बालेश्वर सिंह और निर्देशक प्रमोद शास्त्री एक […]

चौदह वर्ष के बिछड़े दो दोस्त एक साथ करेंगे छलिया 

 कहते हैं कि संयोग जब बन जाता है तो बहुत कुछ अच्छा हो ही जाता है। ऐसा ही संयोग बना है चौदह वर्ष बाद, जब दो पुराने दोस्त एक साथ काम करने जा रहे हैं। जी हाँ, फिल्म अभिनेता बालेश्वर सिंह और निर्देशक प्रमोद शास्त्री एक साथ भोजपुरी फिल्म छलिया में काम करने वाले हैं। चौदह साल पहले के गहरे मित्र होने के बावजूद कभी एक साथ काम नहीं कर पाये, कभी वह संयोग बन ही नहीं पाया। मगर अब वह सुखद घड़ी आ ही गई, जब प्रमोद शास्त्री के निर्देशन में बालेश्वर सिंह अभिनय करने वाले हैं।

वह समय बहुत ही सुखद होगा, जब दो पुराने दोस्त कैमरे के सामने अभिनेता और निर्देशक के रूप में खड़े होंगे। प्रमोद शास्त्री डायरेक्शन करेंगे और बालेश्वर सिंह एक्टिंग करेंगे, वह पल बड़ा ही अविस्मरणीय व सुखद होगा। गौरतलब है कि निर्देशक प्रमोद शास्त्री के निर्देशन में बन रही फिल्म छलिया में केंद्रीय भूमिका में करोड़ों दिलों के धड़कन युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला हैं। खलनायक बालेश्वर सिंह और नायक अरविन्द अकेला कल्लू  के बीच रुपहले परदे पर कड़ी व खूंखार टक्कर होने वाली है।

संयोग की बात यह भी है कि काफी दिनों बाद एक बार फिर अरविन्द अकेला कल्लू और बालेश्वर सिंह एक साथ दो-दो हाथ करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्माता गौतम सिंह हैं तथा  सहनिर्माता आनंद श्रीवास्तव हैं। लेखक एस. के. चौहान हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बस्ती, लखनऊ शहर के रमणीय स्थलों पर की जाएगी। 

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment