Entertainment News

‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिंदे 20 अक्टूबर को आएंगी पटना, ड्रम एंड डांडिया नाईट में होंगी शामिल

‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिंदे 20 अक्टूबर को आएंगी पटना, ड्रम एंड डांडिया नाईट में होंगी शामिल

पटना, 17 अक्टूबर 2019 : बिग बॉस 11 की विनर व लोकप्रिय हास्य टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिंदे 20 अक्टूबर 2019 को पहली बार पटना आ रही हैं। शिल्पा शिंदे यहां ड्रम एंड डांडिया नाईट में शामिल होने आ रही हैं। यह कार्यक्रम पटना के ज्ञान भवन में संध्या 5 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिल्पा शिंदे के साथ मशहूर ड्रमर ऋषभ शंकर, DJ प्रियंका और एक्ट्रेस हिमानी सिंह भी 20 अक्टूबर की शाम को यादगार बनाने आएंगी।

ये जानकारी ड्रम एंड डांडिया नाईट के आयोजक विपिन मिश्रा और कुमार गौरव ने आज मीनाज हॉल, होटल रिपब्लिक, एग्जिबिशन रोड, पटना में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के लोगों के लिए शानदार एक्सपीरियंस होगा, जब वे अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे को करीब से देख पाएंगे। साथ ही 20 लकी विनर को उनसे मिलने का मौका भी मिलेगा और शिल्पा के हाथों उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। दीवाली से पहले यह आयोजन पटना वासियों के लिए लेकर आएगा खुशियां भरपूर।

उन्होंने बताया कि ड्रम एंड डांडिया नाईट में एंट्री सिर्फ पास से होगी। इसमें मात्र 699 ₹ का पास सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए होगा। इसके अलावा 999₹ और 1699₹ के पासेज में एंटरटेनमेंट के साथ मॉकटेल और स्नेक्स भी शामिल है। जहां 999₹ का पास सिंगल एंट्री के लिए है, वहीं 1699 ₹ का पास कपल एंट्री के लिए है। इन दोनों में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री निःशुल्क होगी। पास के लिए www.tapo1entertainment.com पर जा कर पास ऑनलाइन ले सकते हैं या फिर 9560140815, 9155999939 और 7835942056 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

संवाददाता सम्मेलन में आयोजक विपिन मिश्रा, कुमार गौरव और प्रोमोटर हेड सचिन केशव प्रोमोटर पायल अगरवाल, अर्पणा सिंह, अंजली गौरी, आर्य सिंह व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

1 Comment

Click here to post a comment