भोजपुरी फिल्म जितब हम प्यार के बाजी का प्रमोशन बिहार में पूरे जोरो शोरो से
लक्ष्मी इंटरटेंमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित रूद्राक्ष फिल्म्स की प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म जितब हम प्यार के बाजी की टीम आपने आने वाली फिल्म जितब हम प्यार के बजी का प्रमोशन इनदिनों पुरे बिहार में कर रहे है , आपको बता दू यह फिल्म 3 मार्च को पूरे बिहार झारखण्ड में रिलीज़ हो रही ,
इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म जगत के चॉकलेटी स्टार आनंद देव मिश्रा मुख्य भूमिका में है ।
आपको बता दु इन दिनों आंनद देव मिश्रा आपने प्रोड्यूसर सीताराम चौरसिया के साथ आपने फिल्म की प्रमोशन कर रहे है ,साथ ही उनके साथ राकेश ,अंकित पियूष ,गणेश आदि भी उनके साथ उनकी फिल्म के प्रमोशन में है ।
एक्शन ,रोमांस कॉमेडी से भरपुर इस फिल्म में आनंद देव मिश्रा के साथ साथ सिंह, अभिलाषा, साहिल शेख, रितू पाण्डेय, संजय वर्मा, हीरा यादव, विनय श्रीवास्तव, रोबिन, अमर बेताब, माधुरी पाण्डेय, जीतू शुक्ला, संजना सिल्क, रोज लस्कर, नीलम सेठ आदि हैं।
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: bhojpurimedia.net/bhojpuri-film-jitab-hum-pyar-ke-baji-promotion-in-bihar/ […]